facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

IPEF स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक मंच का जून में होगा आयोजन, टॉप 100 कंपनियों का भी किया जाएगा ऐलान

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि छांटी गई कंपनियों को सिंगापुर में निवेशक मंच पर अपने उत्पाद दिखाने और उसके बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Last Updated- April 09, 2024 | 10:09 PM IST
IPEF
Representative Image

वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि 14 सदस्यों वाले इंडो पैसिफिक इकनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पैरिटी (IPEF) की ओर से पहले स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक मंच का आयोजन 5 और 6 जून को सिंगापुर में होगा।

आईपीईएफ के स्वच्छ अर्थव्यवस्था समझौते के तहत की जा रही पहल का मकसद निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र के बड़े निवेशकों, नवोन्मेषी स्टार्टअप उद्यमियों, आईपीईएफ के मंत्रियों के साथ अत्याधुनिक परियोजनाओं और सरकारी एजेंसियों को एक साथ लाना है।

वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकार ने 5 और 6 जून को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए घरेलू जलवायु तकनीकी उद्यमियों और कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है और आवेदनों का मूल्यांकन क्षेत्रीय और उद्योग विशेषज्ञ करेंगे।

बयान के अनुसार, ‘शीर्ष 100 कंपनियों की घोषणा मई, 2024 की शुरुआत में की जाएगी और छांटी गयी कंपनियों को सिंगापुर में निवेशक मंच पर अपने उत्पाद दिखाने और उसके बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।’

आईपीईएफ की शुरुआत मई, 2022 में की गई थी। इसमें 14 देश- ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, फिजी, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलिपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, अमेरिका और वियतनाम शामिल हैं। यह इन देशों को मजबूत, टिकाऊ और समावेशी आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

First Published - April 9, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट