facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के धनकुबेरों ने सिंगापुर फैमिली ऑफिसों में 130 अरब डॉलर भेजे, हॉन्ग कॉन्ग के HNI भी होड़ में शामिल

मैकिंजी के मुताबिक इस तरह का धन भेजने के लिए हॉन्ग कॉन्ग को भी पसंद किया जा रहा है, जहां भारतीयों ने 2023 तक अपने फैमिली ऑफिसों को 105 अरब डॉलर से अधिक भेजे।

Last Updated- October 06, 2024 | 11:28 PM IST
Indian billionaires send $130 billion to Singapore family offices in 2023, HNIs of Hong Kong also join the race भारतीय धनकुबेरों ने 2023 में सिंगापुर फैमिली ऑफिसों में 130 अरब डॉलर भेजे, हॉन्ग कॉन्ग के HNI भी होड़ में शामिल

भारत के अति धनाढ्यों (HNI) ने कैलेंडर वर्ष 2023 के अंत तक 130 अरब डॉलर की वित्तीय परिसंपत्तियां सिंगापुर के अपने फैमिली ऑफिसों में भेज दीं। इन धनकुबेरों की वजह से भारत, सिंगापुर में इस तरह की संपत्ति भेजने वाले देशों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। एशिया प्रशांत में केवल चीन (400 अरब डॉलर) और इंडोनेशिया (140 अरब डॉलर) उससे आगे रहे।

ये आंकड़े मैकिंजी ऐंड कंपनी के एक अध्ययन से सामने आए। पिछले महीने आई अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग इस मामले में चौथे स्थान पर है और उसने सिंगापुर में करीब 70 अरब डॉलर फैमिली ऑफिसों को भेजे। एशिया के बाकी देशों से सिंगापुर में कुल 370 अरब डॉलर से अधिक निवेश पहुंचा है।

फैमिली ऑफिस धनाढ्यों और उद्योगपतियों की निजी संपत्तियां संभालने वाली कंपनियां होती हैं। इन्हें उनकी निजी कंपनियां भी कहा जा सकता है, जिसमें आम शेयरधारकों की कोई हिस्सेदारी या दखल नहीं होता।

मैकिंजी के मुताबिक इस तरह का धन भेजने के लिए हॉन्ग कॉन्ग को भी पसंद किया जा रहा है, जहां भारतीयों ने 2023 तक अपने फैमिली ऑफिसों को 105 अरब डॉलर से अधिक भेजे। हॉन्ग कॉन्ग को इस तरह संपत्ति भेजने वालों में 70 अरब डॉलर के साथ इंडोनेशिया और 60 अरब डॉलर के साथ सिंगापुर नीचे थे। वहां भी चीनी निवेशक आगे थे, जिन्होंने 550 अरब डॉलर से अधिक की परिसंपत्तियां सिंगापुर में अपने फैमिली ऑफिसों को भेजीं।

इन दोनों देशों में विदेशी फैमिली ऑफिसों में जो कुल संपत्ति भेजी गई है, उसमें करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी भारत के धनकुबेरों की भेजी संपत्ति की ही है। चीन 40 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में कर की दर बहुत कम है, नियम-कायदे काफी स्पष्ट हैं, वित्तीय व्यवस्था भी परिपक्व है और पात्र निवेशकों को नागरिकता मिल जाती है। साथ ही वहां कुशल प्रतिभा की भी कमी नहीं है। इन कारणों से इन देशों में फैमिली ऑफिस बनाकर संपत्ति भेजने का चलन बहुत अधिक है।

मैकिंजी की रिपोर्ट एशिया प्रशांत क्षेत्र के फैमिली ऑफिस और यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका के फैमिली ऑफिस में अंतर भी बताती है। एशिया-प्रशांत के फैमिली ऑफिस कुछ अरसा पहले ही खुले हैं और इस क्षेत्र के केवल 5 फीसदी अति धनाढ्यों के सिंगल फैमिली ऑफिस हैं। यूरोप और उत्तर अमेरिका के 15 फीसदी धनाढ्यों के फैमिली ऑफिस वहां हैं।

दूसरा बड़ा अंतर पेशेवर रवैये और प्रशासन के स्तर का है, जो पश्चिम में ज्यादा ठोस है। एशिया-प्रशांत के फैमिली ऑफिस में अक्सर मुखिया का ज्यादा प्रभाव रहता है। एशिया प्रशांत क्षेत्र से परिसंपत्तियां भेजने वालों में धनाढ्यों की पहली या दूसरी पीढ़ी आगे हैं। यूरोप और उत्तरी अमेरिका में परिवार पीढ़ियों से धनाढ्य हैं।

First Published - October 6, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट