facebookmetapixel
Robert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Technologies से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Update: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसलाStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करार

Stock Market Update: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसला

Stock Market Update: ट्रंप के 1 नवंबर से चीन पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।

Last Updated- October 13, 2025 | 9:27 AM IST
stock market (1)
Representative Image

Stock Market Update, October 13: वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (13 अक्टूबर) को गिरावट में खुले। ट्रंप के 1 नवंबर से चीन पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट आई। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 82,049.16 पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:23 बजे यह 310.92 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट लेकर 82,189.90 पर चल रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,177 पर पर खुला। सुबह 9 :25 बजे यह 68.85 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट लेकर 25,219 पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिका-चीन संबंधों में फिर बढ़ा तनाव

शुक्रवार को ट्रंप ने ऐलान किया कि 1 नवंबर से चीन पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि चीन लगभग सभी उत्पादों पर व्यापक निर्यात प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक “नैतिक अपमान” करार दिया।

ट्रंप ने कहा कि चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक शत्रुतापूर्ण पत्र भेजा और लगभग सभी उत्पादों पर व्यापक निर्यात नियंत्रण की घोषणा की। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में “अपूर्व” और लंबे समय से योजनाबद्ध रणनीति बताया।

ग्लोबल संकेत

निवेशक चीन से आयात/निर्यात डेटा पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, भारत में D-Street निवेशक सितंबर 2025 की महंगाई (इन्फ्लेशन) डेटा का इंतजार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों सोमवार को लाल रंग में रहे, चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड तनाव बढ़ने के बाद। दोनों देशों ने नए व्यापार प्रतिबंध लगाए और आपस में आरोप-प्रत्यारोप जारी रखा।

  • दक्षिण कोरिया का Kospi 2.35% गिरा

  • ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.68% गिरावट में रहा

  • जापान के बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद थे

वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक S&P 500 और Nasdaq Composite में अप्रैल के बाद सबसे बड़ी एकल-दिन की गिरावट देखी गई। क्रमशः 2.71% और 3.56% नीचे आए। यह गिरावट अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड विवाद बढ़ने के बाद आई, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर 1 नवंबर से 100% शुल्क लगाने की घोषणा की।

भारत में शुक्रवार को सेंसेक्स 0.40% बढ़कर 82,500 पर बंद हुआ, जबकि Nifty50 0.41% बढ़कर 25,285 के स्तर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 635.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,627.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

IPO Today

मेनबोर्ड आईपीओ में Tata Capital का शेयर लिस्टिंग के लिए तैयार है। Canara Robeco Asset Management Co और Rubicon Research IPO की सब्सक्रिप्शन आज बंद हो रही है। Canara HSBC Life Insurance Co IPO का सब्सक्रिप्शन आज दूसरे दिन में है। SME IPO में Sihora Industries और SK Minerals & Additives IPO का सब्सक्रिप्शन आज दूसरे दिन में है।

Q2 Results

HCL Technologies, Anand Rathi Wealth, Gujarat Hotels, Just Dial, Stallion India Fluorochemicals, Lotus Chocolate Company, Indian Link Chain Manufacturers और G G Engineering अपने Q2FY26 के परिणाम जारी करेंगे।

तेल की कीमतों में बढ़त

सोमवार सुबह तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड 1.38% बढ़कर $59.71 प्रति बैरल पर पहुंचा। वहीं, अमेरिका का वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 1.36% की बढ़त के साथ $63.58 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - October 13, 2025 | 7:28 AM IST

संबंधित पोस्ट