facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: नए निचले स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.71 पर बंदविदेशी निवेशकों का भारत से हुआ मोहभंग, जनवरी में निकाले 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसाMP: Nvidia की एआई इनीशिएटिव्स की वाइस प्रेसिडेंट से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादवBAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?Stock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरGold-Silver Price: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सर्राफा व्यापारियों को सताने लगी कारोबार ठप होने की आशंकादावोस में ट्रंप का बड़ा दावा: ग्रीनलैंड हमारा इलाका, अमेरिका ही कर सकता है सुरक्षा₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़त

US Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफ

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि चीन ने “बेहद आक्रामक व्यापार नीति” अपनाई है और एक “शत्रुतापूर्ण पत्र” जारी किया है।

Last Updated- October 11, 2025 | 9:31 AM IST
Donald Trump
US President Donald Trump

US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US Donald Trump) ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 1 नवंबर 2025 से चीनी उत्पादों पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने और अहम सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लागू करने की घोषणा की है। उनका यह फैसला दोनों देशों के बीच फिर से तनाव बढ़ा सकता है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि चीन ने “बेहद आक्रामक व्यापार नीति” अपनाई है और एक “शत्रुतापूर्ण पत्र” जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजिंग अब “लगभग हर उत्पाद” पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लगाने की तैयारी कर रहा है, जिसे उन्होंने “अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए नैतिक शर्मिंदगी” बताया।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की प्रतिक्रिया “तुरंत और कड़ी” होगी। उन्होंने लिखा, “1 नवंबर 2025 से (या इससे पहले, अगर चीन कोई और कदम उठाता है), अमेरिका चीन पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। साथ ही, सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लागू किए जाएंगे।”

वैश्विक बाजारों में हड़कंप

ट्रंप की घोषणा के बाद विश्व बाजारों में भारी गिरावट आई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.7% गिरा, नैस्डैक 100 में 3.5% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि डॉव जोन्स 0.52% फिसल गया। सोयाबीन वायदा कीमतों में भी करीब 2% की गिरावट आई, क्योंकि आशंका है कि चीन फिर से अमेरिकी कृषि उत्पादों पर रोक लगा सकता है।

चीन ने भी उठाया पलटवार

घोषणा के कुछ ही घंटों बाद चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने ‘रेयर अर्थ’ (Rare Earth) मटीरियल्स और संबंधित तकनीकों पर नए एक्सपोर्ट कंट्रोल लगाने की घोषणा की। अब इन उत्पादों को निर्यात करने के लिए विशेष लाइसेंस की जरूरत होगी।

इसके साथ ही बीजिंग ने अमेरिकी जहाजों पर बंदरगाह शुल्क लगाया, क्वालकॉम (Qualcomm) पर एंटी-ट्रस्ट जांच शुरू की और अमेरिकी कंपनियों पर और कदम उठाने के संकेत दिए। इनमें से कुछ कदम 8 नवंबर से लागू होंगे, यानी ट्रंप-शी बैठक से पहले दोनों देशों के पास बातचीत की थोड़ी गुंजाइश बची है।

ट्रंप ने रखी बातचीत की गुंजाइश

कड़े रुख के बावजूद ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर चीन ‘रेयर अर्थ’ एक्सपोर्ट पर लगाई गई पाबंदियां हटाता है, तो अमेरिका अपने टैरिफ फैसले पर फिर से विचार कर सकता है। उन्होंने कहा, “इसीलिए मैंने तारीख 1 नवंबर रखी है — देखते हैं क्या होता है।”

अमेरिका ने बंदरगाह उपकरणों पर भी बढ़ाया टैरिफ

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय (USTR) ने चीनी जहाज-से-बंदरगाह क्रेनों और कार्गो हैंडलिंग उपकरणों पर 100% टैरिफ लगा दिया है। साथ ही अन्य पोर्ट मशीनरी पर 150% तक ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है।

सोयाबीन व्यापार पर फिर मंडराया खतरा

यह टकराव अमेरिका और चीन के बीच सोयाबीन व्यापार पर असर डाल सकता है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीयर ने कहा कि वाशिंगटन अब वियतनाम और कंबोडिया जैसे देशों में नए बाजार तलाश रहा है ताकि संभावित नुकसान की भरपाई की जा सके।

‘रेयर अर्थ’ फिर बना विवाद का केंद्र

‘रेयर अर्थ’ मटीरियल्स एक बार फिर विवाद के केंद्र में हैं। इससे पहले, जब ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाए थे, तब चीन ने ‘रेयर अर्थ’ निर्यात रोक दिया था, लेकिन बाद में दोनों देशों के बीच अस्थायी समझौता हुआ था। अब ताजा कदम से यह विवाद फिर भड़क सकता है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक वाहनों और रक्षा उद्योग पर असर पड़ सकता है।

APEC समिट से पहले तनाव बढ़ा

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वह दो सप्ताह बाद दक्षिण कोरिया में होने वाले APEC समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि अब “मुलाकात की कोई वजह नहीं दिखती।”

उन्होंने चीन पर यह भी आरोप लगाया कि “वह इंतजार में बैठा है और अमेरिका के खिलाफ साजिश कर रहा है,” ठीक उसी वक्त जब वह मध्य पूर्व में इज़रायल-हमास शांति समझौते में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।

First Published - October 11, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट