facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

US Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफ

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि चीन ने “बेहद आक्रामक व्यापार नीति” अपनाई है और एक “शत्रुतापूर्ण पत्र” जारी किया है।

Last Updated- October 11, 2025 | 9:31 AM IST
Donald Trump
US President Donald Trump

US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US Donald Trump) ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 1 नवंबर 2025 से चीनी उत्पादों पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने और अहम सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लागू करने की घोषणा की है। उनका यह फैसला दोनों देशों के बीच फिर से तनाव बढ़ा सकता है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि चीन ने “बेहद आक्रामक व्यापार नीति” अपनाई है और एक “शत्रुतापूर्ण पत्र” जारी किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजिंग अब “लगभग हर उत्पाद” पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लगाने की तैयारी कर रहा है, जिसे उन्होंने “अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए नैतिक शर्मिंदगी” बताया।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की प्रतिक्रिया “तुरंत और कड़ी” होगी। उन्होंने लिखा, “1 नवंबर 2025 से (या इससे पहले, अगर चीन कोई और कदम उठाता है), अमेरिका चीन पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। साथ ही, सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लागू किए जाएंगे।”

वैश्विक बाजारों में हड़कंप

ट्रंप की घोषणा के बाद विश्व बाजारों में भारी गिरावट आई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.7% गिरा, नैस्डैक 100 में 3.5% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि डॉव जोन्स 0.52% फिसल गया। सोयाबीन वायदा कीमतों में भी करीब 2% की गिरावट आई, क्योंकि आशंका है कि चीन फिर से अमेरिकी कृषि उत्पादों पर रोक लगा सकता है।

चीन ने भी उठाया पलटवार

घोषणा के कुछ ही घंटों बाद चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने ‘रेयर अर्थ’ (Rare Earth) मटीरियल्स और संबंधित तकनीकों पर नए एक्सपोर्ट कंट्रोल लगाने की घोषणा की। अब इन उत्पादों को निर्यात करने के लिए विशेष लाइसेंस की जरूरत होगी।

इसके साथ ही बीजिंग ने अमेरिकी जहाजों पर बंदरगाह शुल्क लगाया, क्वालकॉम (Qualcomm) पर एंटी-ट्रस्ट जांच शुरू की और अमेरिकी कंपनियों पर और कदम उठाने के संकेत दिए। इनमें से कुछ कदम 8 नवंबर से लागू होंगे, यानी ट्रंप-शी बैठक से पहले दोनों देशों के पास बातचीत की थोड़ी गुंजाइश बची है।

ट्रंप ने रखी बातचीत की गुंजाइश

कड़े रुख के बावजूद ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर चीन ‘रेयर अर्थ’ एक्सपोर्ट पर लगाई गई पाबंदियां हटाता है, तो अमेरिका अपने टैरिफ फैसले पर फिर से विचार कर सकता है। उन्होंने कहा, “इसीलिए मैंने तारीख 1 नवंबर रखी है — देखते हैं क्या होता है।”

अमेरिका ने बंदरगाह उपकरणों पर भी बढ़ाया टैरिफ

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय (USTR) ने चीनी जहाज-से-बंदरगाह क्रेनों और कार्गो हैंडलिंग उपकरणों पर 100% टैरिफ लगा दिया है। साथ ही अन्य पोर्ट मशीनरी पर 150% तक ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है।

सोयाबीन व्यापार पर फिर मंडराया खतरा

यह टकराव अमेरिका और चीन के बीच सोयाबीन व्यापार पर असर डाल सकता है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीयर ने कहा कि वाशिंगटन अब वियतनाम और कंबोडिया जैसे देशों में नए बाजार तलाश रहा है ताकि संभावित नुकसान की भरपाई की जा सके।

‘रेयर अर्थ’ फिर बना विवाद का केंद्र

‘रेयर अर्थ’ मटीरियल्स एक बार फिर विवाद के केंद्र में हैं। इससे पहले, जब ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाए थे, तब चीन ने ‘रेयर अर्थ’ निर्यात रोक दिया था, लेकिन बाद में दोनों देशों के बीच अस्थायी समझौता हुआ था। अब ताजा कदम से यह विवाद फिर भड़क सकता है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक वाहनों और रक्षा उद्योग पर असर पड़ सकता है।

APEC समिट से पहले तनाव बढ़ा

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वह दो सप्ताह बाद दक्षिण कोरिया में होने वाले APEC समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि अब “मुलाकात की कोई वजह नहीं दिखती।”

उन्होंने चीन पर यह भी आरोप लगाया कि “वह इंतजार में बैठा है और अमेरिका के खिलाफ साजिश कर रहा है,” ठीक उसी वक्त जब वह मध्य पूर्व में इज़रायल-हमास शांति समझौते में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।

First Published - October 11, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट