facebookmetapixel
TCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट

ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

PMLA Case: सूत्रों के अनुसार, पाल को शुक्रवार रात Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत हिरासत में लिया गया। उ

Last Updated- October 11, 2025 | 11:19 AM IST
Reliance Power
Representative Image

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी की समूह कंपनी Reliance Power के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अशोक पाल को ₹68 करोड़ की कथित फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। यह जानकारी समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से दी।

सूत्रों के अनुसार, पाल को शुक्रवार रात Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत हिरासत में लिया गया। उन्हें शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ED उनकी हिरासत में पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी।

मामला फर्जी बैंक गारंटी से जुड़ा

यह मामला Reliance NU BESS Limited नामक Reliance Power की सहायक कंपनी द्वारा Solar Energy Corporation of India Limited (SECI) को जमा की गई ₹68.2 करोड़ की बैंक गारंटी से संबंधित है। जांच में यह गारंटी फर्जी पाई गई।

Reliance NU BESS का पुराना नाम Maharashtra Energy Generation Limited था। ED ने आरोप लगाया है कि ओडिशा स्थित Biswal Tradelink नामक कंपनी फर्जी बैंक गारंटियों का कारोबार चला रही थी।

अगस्त में ED ने इस कंपनी और इसके प्रमोटर्स के परिसरों पर छापेमारी की थी और कंपनी के प्रबंध निदेशक पार्थ सरथी बिस्वाल को गिरफ्तार किया गया था।

यह मनी लॉन्ड्रिंग मामला नवंबर 2024 में दिल्ली पुलिस की Economic Offences Wing (EOW) द्वारा दर्ज FIR से शुरू हुआ था। FIR में आरोप लगाया गया कि कंपनी 8% कमीशन के लिए फर्जी बैंक गारंटियां जारी करती थी।

Reliance Group का बयान

उस समय Reliance Group ने कहा था कि Reliance Power “धोखाधड़ी और जालसाजी का शिकार” बनी है और इस मामले की जानकारी 7 नवंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई थी। समूह के प्रवक्ता ने कहा, “हमने अक्टूबर 2024 में तीसरी पार्टी (आरोपी कंपनी) के खिलाफ दिल्ली पुलिस की EOW में अपराध की शिकायत दर्ज कराई थी। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई होगी।”

ED की प्रारंभिक जांच

सूत्रों के अनुसार, भुवनेश्वर स्थित Biswal Tradelink ने SBI के आधिकारिक डोमेन sbi.co.in के समान s-bi.co.in नामक ईमेल डोमेन का इस्तेमाल कर SECI को फर्जी संचार भेजा। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि कंपनी कमीशन के लिए फर्जी बिल बनाती थी और कई छिपी हुई बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन करती थी।

कंपनी को “केवल कागजों की कंपनी” बताया गया है। इसका पंजीकृत कार्यालय बिस्वाल के रिश्तेदार के आवासीय संपत्ति पर था। ED की छापेमारी के दौरान वहां कोई कंपनी रिकॉर्ड नहीं मिला।

First Published - October 11, 2025 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट