शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अगला हफ्ता खास रहने वाला है। अगले हफ्ते सात बड़ी कंपनियां अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करेंगी, जिससे खरीद और ट्रेडिंग आसान होगी। इसके अलावा, कॉनकॉर्ड और वेलक्योर अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देंगे, जबकि TCS, एलेकॉन और आनंद राठी वेल्थ अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर चुके हैं। निवेशक एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट का ध्यान रखते हुए इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं। यह सप्ताह निवेशकों के लिए स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड के तीन बड़े अवसर लेकर आ रहा है, जो लंबी अवधि में उनके निवेश को और मजबूत बनाएंगे।
अगले हफ्ते सात प्रमुख कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने शेयरों का मूल्य घटाकर अधिक शेयर जारी करती है, जिससे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना और व्यापार करना आसान हो जाता है। इस सप्ताह स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियों में गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (Gokul Agro Resources Ltd), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd), वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Welcure Drugs & Pharmaceuticals Ltd), ए बी इंफ्राबिल्ड लिमिटेड (A B Infrabuild Ltd), नर्मदा मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड (Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd), रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड (Rolex Rings Ltd) और सुनरक्षक इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (Sunrakshakk Industries India Ltd) शामिल हैं।
गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड अपने शेयरों का मूल्य 2 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर रही है। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय किया गया है। वहीं, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर रही है, और इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट भी 14 अक्टूबर 2025 है। वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने की घोषणा की है, और इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर 2025 है। ए बी इंफ्राबिल्ड लिमिटेड अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करेगी, एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2025 हैं।
वहीं नर्मदा मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने का फैसला किया है। इसका एक्स-डेट 17 अक्टूबर और रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर 2025 तय किया गया है। रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड भी अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर रही है, और इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2025 हैं। इसी तरह, सुनरक्षक इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने की घोषणा की है, एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2025 तय किए गए हैं।
Also Read: IPO के बाद HDFC बैंक की सहायक कंपनी करेगी पहले डिविडेंड की घोषणा! जानिए बोर्ड मीटिंग की डेट
अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड (Concord Control Systems Ltd) और वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Welcure Drugs & Pharmaceuticals Ltd) ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस इश्यू की घोषणा की है। इन कंपनियों ने एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के बारे में भी सभी जरूरी जानकारी जारी कर दी है, ताकि निवेशक समय रहते अपने फैसले ले सकें।
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए 3:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। इसका मतलब है कि हर पांच शेयर पर तीन अतिरिक्त शेयर दिए जाएंगे। कंपनी का एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों ही 16 अक्टूबर 2025 तय किए गए हैं।
वहीं, वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी प्रत्येक दस शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर 2025 तय किए गए हैं। वेलक्योर, फार्मास्यूटिकल सेक्टर में सक्रिय कंपनी है, जिसने हाल के सालों में अपने उत्पादों और बिक्री में लगातार सुधार किया है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Elecon Engineering Company Ltd) और आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd) ने अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
देश की सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी TCS ने प्रति शेयर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। BSE की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों ही 15 अक्टूबर 2025 तय किए गए हैं। IT सेक्टर की दिग्गज TCS के अलावा, एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने भी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी प्रति शेयर 0.50 रुपये का डिविडेंड देगी। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर 2025 रहेगा।
वहीं, आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने भी शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। हालांकि कंपनी ने डिविडेंड की राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2025 तय किया गया है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो अगला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों को कई एंगल से बेहतर रहना वाला है, जहां अलग-अलग तरह के निवेशकों के लिए अलग-अलग मौके खुलने वाले हैं।