facebookmetapixel
ECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेट

1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

अगर कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3028 रुपये पर बंद हुए थे

Last Updated- October 11, 2025 | 5:12 PM IST
Dividend
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

टाटा ग्रुप से जुड़ी देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बीते गुरुवार अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ 11 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया। कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये है, जिस हिसाब से यह 1100 फीसदी बैठता है। कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 15 अक्टूबर, 2025 तक कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे। यह डिविडेंड 4 नवंबर, 2025 को शेयरधारकों के खातों में पहुंचेगा।

TCS ने सितंबर में ही इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी थी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, “हमारे बोर्ड ने आज हुई बैठक में 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।” इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भी 11 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई, 2025 थी।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेट

TCS पहले भी दे चुकी है तगड़ा डिविडेंड

TCS का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने अक्टूबर 2004 से अब तक कुल 91 डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में, ताजा डिविडेंड को छोड़कर, कंपनी ने 127 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया, जिसका यील्ड 4.15% रहा।

दूसरी तिमाही के नतीजों की बात करें तो TCS ने जुलाई-सितंबर 2025 की अवधि में 12,075 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की समान तिमाही के 11,909 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.4% ज्यादा है। कंपनी की परिचालन आय (Operation Revenue) भी 2.4% बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 64,259 करोड़ रुपये थी। इन नतीजों के साथ TCS ने कॉरपोरेट जगत में दूसरी तिमाही के परिणामों की शुरुआत की।

अगर कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3028 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप अभी 10,95,701.62 रुपये है।

First Published - October 11, 2025 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट