टाटा ग्रुप से जुड़ी देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बीते गुरुवार अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ 11 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया। कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये है, जिस हिसाब से यह 1100 फीसदी बैठता है। कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 15 अक्टूबर, 2025 तक कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे। यह डिविडेंड 4 नवंबर, 2025 को शेयरधारकों के खातों में पहुंचेगा।
TCS ने सितंबर में ही इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी थी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, “हमारे बोर्ड ने आज हुई बैठक में 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।” इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भी 11 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई, 2025 थी।
Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेट
TCS का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने अक्टूबर 2004 से अब तक कुल 91 डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में, ताजा डिविडेंड को छोड़कर, कंपनी ने 127 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया, जिसका यील्ड 4.15% रहा।
दूसरी तिमाही के नतीजों की बात करें तो TCS ने जुलाई-सितंबर 2025 की अवधि में 12,075 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की समान तिमाही के 11,909 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.4% ज्यादा है। कंपनी की परिचालन आय (Operation Revenue) भी 2.4% बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 64,259 करोड़ रुपये थी। इन नतीजों के साथ TCS ने कॉरपोरेट जगत में दूसरी तिमाही के परिणामों की शुरुआत की।
अगर कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3028 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप अभी 10,95,701.62 रुपये है।