facebookmetapixel
नया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट

Next Gen GST: सरकार का बड़ा टैक्स सुधार, 2047 तक एक ही टैक्स स्लैब लागू करने की तैयारी

केंद्र ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ के तहत चार स्लैब घटाकर दो स्लैब (5% और 18%) करने का प्रस्ताव रखा है, जो 2047 तक सिंगल टैक्स रेट का रास्ता बनाएगा।

Last Updated- August 17, 2025 | 9:45 AM IST
GST
Representative Image

Next Gen GST: केंद्र सरकार ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ के तहत बड़ा टैक्स सुधार प्रस्तावित किया है। इसके तहत मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर केवल दो स्लैब—5% और 18%—करने की तैयारी है। साथ ही, पाप उत्पादों (sin goods) पर 40% टैक्स दर बनी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि यह सुधार धीरे-धीरे देश को 2047 तक एक सिंगल टैक्स रेट की ओर ले जाएगा।

क्या है नया प्रस्ताव?

  • 12% टैक्स वाली 99% चीजें (जैसे मक्खन, जूस, ड्राई फ्रूट्स) अब 5% स्लैब में आएंगी।

  • 28% टैक्स वाली 90% वस्तुएं (जैसे एसी, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और सीमेंट) को 18% स्लैब में लाया जाएगा।

  • आम उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स घटने से दाम कम होंगे और खपत बढ़ेगी।

सरकार की दलील

अधिकारियों के मुताबिक, कम टैक्स से लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे खपत और अर्थव्यवस्था दोनों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, नए ढांचे से टैक्स दरों में स्थिरता आएगी और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के अटकने की समस्या भी खत्म होगी।

सरकार का कहना है कि यह सुधार मध्यम वर्ग, गरीब, किसान और MSME को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फिलहाल दो-स्लैब प्रणाली लागू होगी, लेकिन जब भारत विकसित देश बनेगा तब एक समान टैक्स रेट पर विचार किया जाएगा।

राजनीतिक और वैश्विक संदर्भ

यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले निर्यात पर 25% शुल्क लगा दिया है और 27 अगस्त से इसे 50% तक करने का ऐलान किया है। इससे भारत के करीब 40 अरब डॉलर के निर्यात (जैसे जेम्स एंड ज्वेलरी, टेक्सटाइल और फुटवियर) पर असर पड़ सकता है। ऐसे में सरकार मानती है कि घरेलू खपत बढ़ाने के लिए टैक्स सुधार अहम कदम होगा।

आगे की प्रक्रिया

  • यह प्रस्ताव राज्यों के मंत्रियों के समूह (GoM) को भेजा जाएगा।

  • उनकी सहमति के बाद इसे जीएसटी काउंसिल के सामने रखा जाएगा।

  • काउंसिल की बैठक अगले महीने होने की संभावना है।

सरकार का मानना है कि शुरुआती दौर में राजस्व में थोड़ी कमी जरूर होगी, लेकिन खपत बढ़ने से यह घाटा जल्द पूरा हो जाएगा।

First Published - August 17, 2025 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट