facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

मार्च तिमाही में 6.1 फीसदी पहुंची भारत की GDP, प्राइवेट इनवेस्टमेंट में देखी गई बढ़ोतरी

Last Updated- June 01, 2023 | 11:54 AM IST
GDP base year revision: Government considering changing the base year for GDP calculation to 2022-23 जीडीपी गणना के लिए आधार वर्ष को बदलकर 2022-23 करने पर विचार कर रही सरकार

वित्त वर्ष 2023 में भारत की अर्थव्यवस्था में सालाना आधार पर (YoY) जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) में 6.1 फीसदी का इजाफा हुआ। बुधवार को रिलीज किए गए सरकारी डेटा में यह जानकारी प्राप्त हुई। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि 4 फीसदी थी।

2022-23 के पूरे वित्त वर्ष के लिए, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत पर आ गई। जबकि वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP वृद्धि 9.1 फीसदी थी।

वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही (Q3FY23) में GDP वृद्धि दर 4.4 फीसदी थी, जबकि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही (Q2FY23) में यह 6.3 फीसदी थी, और वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही (Q1FY23 ) में यह 13.2 फीसदी थी।

इससे पहले, 56 अर्थशास्त्रियों के रॉयटर्स के एक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही की वृद्धि दर 5 फीसदी आंकी गई थी। 45 अर्थशास्त्रियों के एक दूसरे सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 23 की GDP वृद्धि 6.9 फीसदी आंकी गई।

वर्ष 2022-23 में वास्तविक जीडीपी (2011-12) के 160.06 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2021-22 के लिए GDP के पहले संशोधित अनुमान 149.26 लाख करोड़ रुपये था। 2022-23 के दौरान वास्तविक जीडीपी (real GDP) में वृद्धि 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 2021-22 में यह 9.1 फीसदी थी।

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2022-23 में नॉमिनल जीडीपी के 272.41 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त करने का अनुमान है, जबकि 2021-22 में यह स्तर 234.71 लाख करोड़ रुपये था, जो कि 16.1 फीसदी की वृद्धि दर को दिखाता है।

Also read: एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत: मॉर्गन स्टेनली

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 4.5 फीसदी, कंस्ट्रक्शन में 10.4 फीसदी, एग्रीकल्चर में 5.5 फीसदी और सर्विस सेक्टर में 6.9 फीसदी का इजापा देखने को मिला।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के वर्षों में सरकारी पूंजीगत खर्च यानी कैपेक्स (government capex) में लगातार बढ़ोतरी के प्रभाव से 2023-24 में उत्साहजनक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट की उम्मीद पहले से ही थी।

Also read: ITR filing: ऑनलाइन ITR2 फॉर्म हुए जारी, FY23 के लिए टैक्सपेयर्स कर सकते हैं अप्लाई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले हफ्ते कहा था कि वित्त वर्ष 2023 की जीडीपी ग्रोथ सात फीसदी से ज्यादा रह सकती है। उन्होंने कहा था, ‘हाल के सभी रुझानों के अनुसार, यह आश्चर्य की बात नहीं होगी यदि पिछले वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि 7 फीसदी के आधिकारिक अनुमान से ऊपर आती है। चौथी तिमाही (Q4) के लिए सभी आर्थिक संकेतक (economic indicators) बताते हैं कि आर्थिक गतिविधि में इजाफा हो रहा है।’

First Published - May 31, 2023 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट