facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

अक्टूबर 2025 से लागू होगा भारत-EFTA व्यापार समझौता, $100 अरब FDI और 10 लाख रोजगार की उम्मीद

भारत और ईएफटीए देशों के बीच व्यापार समझौता अक्टूबर से लागू होगा, जिससे 100 अरब डॉलर एफडीआई और 10 लाख नौकरियां आएंगी।

Last Updated- July 11, 2025 | 10:51 PM IST
EFTA- ईएफटीए
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत और 4 सदस्य देशों वाले यूरोपिटन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (ईएफटीए) के बीच व्यापार समझौता अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

यह समझौता लागू होने से अगले 15 साल में भारत में 100 अरब डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होने और 10 लाख नौकरियों के सृजन होने की संभावना है। ईएफटीए देशों को भारत में शुल्क मुक्त बाजार मिलेगा और स्विस घड़ियों और चॉकलेट जैसी वस्तुओं पर भारत में आयात कर नहीं लगेगा।

Also Read: ट्रेडिंग वॉल्यूम घटने से NSE और BSE के शेयर फिसले, टर्नओवर में 20% तक गिरावट

ईएफटीए ब्लॉक में आइसलैंड, स्विटजरलैंड, नॉर्वे और लिकटेंस्टीन शामिल हैं। भारत और ईएफटीए के बीच ट्रेड ऐंड इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (टीईपी) पर पिछले साल मार्च में हस्ताक्षर हुए थे, लेकिन इन देशों में प्रक्रिया संबंधी औपचारिकताओं के कारण समझौते को लागू करने में देरी हुई। भारत में स्विटजरलैंड की राजदूत माया तिस्साफी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘स्विस टाइम के मुताबिक कल आधी रात को ईएफटीए-भारत टीईपीए के लिए जनमत संग्रह की समय सीमा आधिकारिक रूप से समाप्त हो गई। स्विस लोगों ने बगैर जनमत संग्रह के समझौते पर अपनी मौन स्वीकृति व्यक्त की है। यह स्विस लोकतंत्र की वास्तविक कार्रवाई है। यह 3 दिसंबर 2024 को राज्य परिषद और 20 मार्च 2025 को राष्ट्रीय परिषद द्वारा अनुमोदन के हुआ बाद है। अब सभी घरेलू प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, और टीईपीए लागू किए जाने की राह में कोई बाधा नहीं है।’

तिस्साफी ने कहा, ‘अगले चरण में अब अनुबंध करने वाले पक्ष समर्थन करने वाले दस्तावेज़ ओस्लो में जमा करेंगे।

First Published - July 11, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट