facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

ट्रेडिंग वॉल्यूम घटने से NSE और BSE के शेयर फिसले, टर्नओवर में 20% तक गिरावट

बीएसई का शेयर 3 जुलाई के स्तर से करीब 16 फीसदी टूट गया। यह गिरावट इंडेक्स ऑप्शंस में कथित हेराफेरी के कारण जेन स्ट्रीट पर पाबंदी लगने के बाद देखी गई।

Last Updated- July 11, 2025 | 10:52 PM IST
Share market holiday

भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों- बीएसई और एनएसई- के शेयर इस हफ्ते टूट गए। इसकी वजह हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडरों पर नियामकीय जांच से टर्नओवर में गिरावट और इस कारण मुनाफे को लेकर चिंताएं पैदा हुईं। अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट पर 3 जुलाई को लगी पाबंदी के बाद से डेरिवेटिव टर्नओवर करीब 20 फीसदी घट गया है।

बीएसई का शेयर 3 जुलाई के स्तर से करीब 16 फीसदी टूट गया। यह गिरावट इंडेक्स ऑप्शंस में कथित हेराफेरी के कारण अमेरिकी प्रोप्राइटरी ट्रेडर जेन स्ट्रीट पर पाबंदी लगने के बाद देखी गई। बीएसई का शेयर शुक्रवार को 3.7 फीसदी टूटकर 2,376 रुपये पर बंद हुआ।

इस बीच, गैर-सूचीबद्ध शेयरों में कारोबार करने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार इस सप्ताह गैर-सूचीबद्ध नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के शेयरों की कीमत 13 फीसदी गिरकर 2,100 रुपये प्रति शेयर पर आ गई।

इससे एनएसई का बाजार मूल्यांकन घटकर 5.43 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इससे पहले, इसके आईपीओ के उम्मीदों के बीच इसका शेयर तब 2,400 रुपये तक पहुंच गया था जब एक्सचेंज अपनी को-लोकेशन सुविधा में खामियों से जुड़े लंबे कानूनी मामले में नियामकों के साथ समझौते के करीब था।

Also Read: ब्रिटेन की AEM भारत में लाएगी रेयर-अर्थ और कॉपर-फ्री मोटर टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी नई रफ्तार

ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी ने कहा, इस हफ्ते एनएसई और बीएसई के शेयरों में आई तेज गिरावट अल्पकालिक उथल-पुथल और बाजार के बदलते आयाम का मिलाजुला परिणाम है। डेरिवेटिव की एक्सपायरी में बदलाव ने ट्रेडरों को थोड़ा बेचैन किया है।

जेफरीज ने कहा, यह पता नहीं कि इस घटना से ट्रेडिंग वॉल्यूम पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं। हमारा मानना ​​है कि अगले सप्ताह डेरिवेटिव वॉल्यूम के रुझानों पर नजर रखना अहम होगा, खास तौर पर मंगलवार और गुरुवार को इंडेक्स डेरिवेटिव एक्सपायरी के समय। शोध फर्म ने कहा कि जेन स्ट्रीट के बाहर निकलने का असर प्रोप्राइटरी ट्रेडरों और एचएफटी पर देखने को मिल सकता है क्योंकि हेरफेर के कारक काफी हद तक कम हो जाएंगे।

Also Read: Rupee vs Dollar: तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, रुपये में गिरावट; डॉलर के मुकाबले 85.80 पर बंद

जेफरीज ने कहा, हेज फंड मुख्य रूप से सिंगल स्टॉक फ्यूचर्स (एसएसएफ) में बड़ी पोजीशन के साथ काम करते हैं और ऑप्शंस में उनका कारोबार सीमित है। उन्होंने कहा कि जेन स्ट्रीट के बाहर निकलने से बीएसई की आय पर सीमित असर पड़ सकता है।

First Published - July 11, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट