Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserves) 17 मई, 2024 को समाप्त सप्ताह में ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। देश के मुद्रा भंडार में 4.549 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जिससे यह बढ़कर 648.7 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 17 मई को समाप्त सप्ताह में लगातार तीसरे हफ्ते इजाफा हुआ है।
इससे पहले 5 अप्रैल, 2024 को समाप्त हफ्ते में भारत फोरेक्स रिजर्व (Forex Reserve) या विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 अरब डॉलर के अपने आज तक के हाई लेवल पर पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, 17 मई को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा माने लाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स 3.361 अरब डॉलर बढ़कर 569.009 अरब डॉलर हो गई।
डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।
देश का गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
आरबीआई (RBI) के अनुसार, गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) 1.244 अरब डॉलर बढ़कर 57.195 अरब डॉलर हो गया, जबकि एसडीआर 11.3 करोड़ डॉलर की वृद्धि लेकर 18.168 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ भारत की रिजर्व पोजीशन 16.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.327 अरब डॉलर हो गई।