facebookmetapixel
India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

US में interest Rate कम होने से भारत पर कैसे पड़ता है असर? ब्याज दर में कटौती से क्या होगा फायदा?

कैरी ट्रेड्स से फायदा हो सकता है। यह एक ऐसी रणनीति जहां व्यापारी बांड जैसी ज्यादा यील्ड वाले एसेट्स खरीदने के लिए अमेरिकी डॉलर जैसी कम यील्ड वाली करेंसीज उधार लेते हैं।

Last Updated- February 20, 2024 | 8:16 AM IST
US Fed interest rates

बीते कुछ समय में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने महंगाई पर काबू रखने के लिए अपनी ब्याज दरों पर में काफी बढ़ोतरी की थी। इस आक्रामक तेजी ने न सिर्फ यूएस बल्कि अन्य देशों के लिए भी चिंताएं पैदा कर दी थी।

हालांकि अभी ये उम्मीद की जा रही है कि फेड इस साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अब ये कदम डॉलर के लिए तो भले ही पॉजिटिव न हो लेकिन दूसरी और कुछ एशियाई करेंसीज को इससे फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये पढ़ें – आने वाले महीनों में पॉलिसी रेट रेपो में कटौती की उम्मीद: गोयल

क्या होता है ब्याज दर का असर

उच्च ब्याज दरें किसी देश की करेंसी को बढ़ावा देती हैं और साथ ही इससे विदेशी निवेश को भी आकर्षित किया जाता है। ग्लोबल लेवल पर देखें तो अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आम तौर पर उभरते बाजारों के लिए अच्छा संकेत होता है। खास तौर पर ऐसा तब होता है जब फेड आर्थिक संकट के बाहर ब्याज दरों में कटौती करता है।

सीएमई फेडवॉच टूल के मुताबिक, जून 2024 में फेड 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर सकता है। जनवरी में हुई बैठक के दौरान फेड ने बेंचमार्क उधार दर को 5.25% और 5.5% के बीच रखने पर सहमति दी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो फेड की इस कटौती से चीनी युआन, कोरियाई वोन और भारतीय रुपये जैसी करेंसीज को फायदा होगा।

ये पढ़ें – Tea Export: बीते साल के पहले 11 महीने में चाय निर्यात घटकर 20.71 करोड़ किलोग्राम पर

भारत को कैसे होगा फायदा

यूस में ब्याज दरों के कम होने से भारत पर कैसे फायदा होगा? इस सवाल के लिए रुख करना होगा भारतीय रुपये की तरफ, भारतीय रुपए को इस साल कैरी ट्रेड्स से फायदा हो सकता है। यह एक ऐसी रणनीति जहां व्यापारी बांड जैसी ज्यादा यील्ड वाले एसेट्स खरीदने के लिए अमेरिकी डॉलर जैसी कम यील्ड वाली करेंसीज उधार लेते हैं। एक बार जब अमेरिका में ब्याज दरों में गिरावट आती है, तो हम कैरी ट्रेड को संभव बनाने के लिए ब्याज दर के अंतर को और वाइड होते देखेंगे। इसलिए ये भारतीय करेंसी के लिए भी सकारात्मक हैं।

पिछले तीन महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले रुपया 82.82 तक मजबूत हो गया है। 2023 में करेंसी में 0.6% की गिरावट आई, जो पिछले साल की 11% की गिरावट की तुलना में डॉलर के मुकाबले बहुत कम है।

First Published - February 20, 2024 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट