facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

सरकार जल्द जारी करेगी GCC स्थापित करने के दिशानिर्देश, छोटे शहरों को मिलेगा बड़ा फायदा

2025-26 के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों को मझोले शहरों में वैश्विक दक्षता केंद्र स्थापित करने की राह दिखाने के लिए दिशानिर्देश लाने की घोषणा की थी।

Last Updated- July 03, 2025 | 11:18 PM IST
GCC

केंद्र सरकार राज्यों को वैश्विक दक्षता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करने में मदद के लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी करने वाली है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्यों को अपने यहां खास तौर पर मझोले और छोटे शहरों में वैश्विक दक्षता केंद्र स्थापित करने में मदद मिलेगी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय देश में जीसीसी स्थापित करने के मसले पर फॉर्च्यून 500 और फॉर्च्यून 100 कंपनियों तथा मझोली फर्मों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है। बातचीत में तीन तरह से काम करने पर विचार हो रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले यह समझा जाएगा कि जीसीसी स्थापित करने जा रही कंपनी को तकनीकी डिग्री और विशेषज्ञता वाली कैसी प्रतिभाओं की जरूरत है तथा प्रतिभा भंडार तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘अगर हवाई जहाज के इंजन बनाने वाली कोई कंपनी भारत में जीसीसी बनाना चहती है तो उसे सॉफ्टवेयर की गहरी जानकारी रखने वाले लोग नहीं चाहिए। उसे सॉफ्टवेयर की कामचलाऊ जानकारी मगर मेटालर्जिकल, मैकेनिकल या एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में माहिर लोग चाहिए। हम जीसीसी लगाने जा रही कंपनियों से बात करेंगे और समझेंगे कि उनकी जरूरत क्या है।’

अधिकारी ने बताया कि उसके बाद राज्यों में काम करने जा रहे जीसीसी को जरूरी मंजूरियां और प्रोत्साहन दिलाने के लिए सभी राज्यों को एक साथ लाया जाएगा। इसके लिए पोर्टल बनाया जाएगा, जिसमें सभी आवेदनों को एक ही जगह मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने बताया, ‘यह वैसे ही होगा, जैसे दूरसंचार कंपनियों को मंजूरी देने के लिए सभी राज्यों को साथ लेकर पोर्टल बनाया गया था। वहां सात दिन के बजाय एक ही दिन में मंजूरी दे दी जाती थी। हम वैसा ही कुछ करना चाहते हैं।’

तीसरे स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय राज्यों और जीसीसी के साथ मिलकर इन केंद्रों के लिए सही प्रतिभा जुटाएगा और सभी की अनुसंधान-विकास (आरऐंडडी) क्षमताएं साथ मिलाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों मे अनुसंधान पार्क स्थापित करने के विचार की ही तरह हम जीसीसी और राज्य सरकारों से बात करके देखेंगे कि जीसीसी के भीतर आरऐंडडी केंद्र बनाने की कितनी जरूरत है।’

2025-26 के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों को मझोले शहरों में वैश्विक दक्षता केंद्र स्थापित करने की राह दिखाने के लिए दिशानिर्देश लाने की घोषणा की थी।

अधिकारियों के मुताबिक भारत में फिलहाल 1,700 से अधिक जीसीसी हैं, जिनकी संख्या साल के अंत तक 2,000 तक पहुंच जाने की उम्मीद है। विजमैटिक के मुताबिक भारत में 30 जीसीसी सालाना 1 अरब डॉलर से अधिक कमाते हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 24 ही था। देश में 24 जीसीसी की सालाना आमदनी 1 अरब डॉलर से ज्यादा थी।

First Published - July 3, 2025 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट