facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

Stocks to Buy: शेयरखान ने चुने 5 दमदार फंडामेंटल स्टॉक्स, 56% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

Stocks to buy: बदलते बाजार माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने चुनिंदा पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

Last Updated- December 10, 2025 | 3:31 PM IST

Stocks to Buy: ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के कारण भारतीय शेयर बाजारों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दुनिया की नजरें फेडरल रिजर्व के अगले कदम पर टिकी हुई हैं। फेड के फैसले के बाद बाजार को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है। निवेशक अमेरकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर फैसले से पहले सतर्कता अपना रहे है। बाजार की उम्मीद है कि फेड इस बार भी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है, जैसा कि सितंबर और अक्टूबर में किया गया था। ऐसे हालात में बाजार का लंबी अवधि का रुख अच्छी तेजी दिखा सकता है। बदलते बाजार माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने चुनिंदा पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

Also Read: Meesho Share: लिस्टिंग पर 55% का धमाका, ब्रोकरेज ने कहा BUY, अभी और 25% दौड़ेगा शेयर

मिराए एसेट शेयरखान ने जिन स्टॉक्स पर BUY रेटिंग दी है, उनमें V2 Retail, Supreme Industries, HCL Technologies, Satin Creditcare Network और PFC शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन स्टॉक्स पर एक साल से ज्यादा का नजरिया रखना है। ये शेयर इस अव​धि में करीब 56 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकते हैं।

Sharekhan के Top 5 फंडामेंटल स्टॉक्स

V2 Retail

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2810
CMP: ₹2230
अनुमानित रिटर्न: 26%

Asian Paints

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹4445
CMP: ₹3329
अनुमानित रिटर्न: 34%

HCL Technologies

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1850
CMP: ₹1657
अनुमानित रिटर्न: 12%

Satin Creditcare Network

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹201
CMP: ₹137
अनुमानित रिटर्न: 47%

PFC

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹532
CMP: ₹342
अनुमानित रिटर्न: 56%

फेड के फैसले से पहले बाजार में गिरावट

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (10 दिसंबर) को सपाट रुख के साथ खुले। हालांकि, खुलने के कुछ ही देर में बाजार में थोड़ी बहुत खरीदारी देखने को मिली। लेकिन कारोबार के आगे बढ़ने के साथ बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स लाल निशान में फिसल गए। निवेशक अमेरकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर फैसले से पहले सतर्कता अपना रहे है। बाजार की उम्मीद है कि फेड इस बार भी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है, जैसा कि सितंबर और अक्टूबर में किया गया था।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,607 अंक पर लगभग सपाट खुला। खुलते ही यह हरे निशान में ट्रेड करते दिखा। हालांकि, दोपहर के कारोबार में यह लाल निशान में फिसल गया। दोहर 2:30 बजे यह 339.53 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 84,326.75 पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (निफ्टी-50) 25,864 अंक पर फ्लैट खुला। उतार-चढ़ाव के बीच यह लाल निशान में फिसल गया। दोपहर 2:31 बजे यह 80.25 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,759.40 पर ट्रेड कर रहा था।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 10, 2025 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट