Meesho Share Price: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के शेयर बुधवार (10 दिसंबर) को धमाकेदार शुरुआत के साथ बाजार में लिस्ट हो गए। मीशो के शेयर बीएसई पर 161.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस बैंड के अपर एंड 111 रुपये से 50 रुपये या 45 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 162.50 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 51.50 रुपये या 47 फीसदी ज्यादा है।
मीशो के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के शेयर 177 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए। दोपहर 2:33 बजे यह बीएसई पर 8.80 रुपये या 5.46 फीसदी चढ़कर 170 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।
मीशो की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा रही। ग्रे मार्केट में मीशो आईपीओ का जीएमपी बुधवार को 36 रुपये पर चल रहा था। इस प्रीमियम पर मीशो आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 147 रुपये प्रति शेयर माना जा रहा था। जबकि शेयर 161 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ के हर लॉट में 135 शेयर थे। इस तरह, निवेशकों को हर लॉट पर 6750 रुपये का फायदा हुआ है।
ब्रोकरेज हाउस चॉइस इक्विटीज ने मीशो शेयर पर ‘BUY‘ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। साथ ही शेयर पर 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के इश्यू प्राइस 111 रुपये से 82 फीसदी ज्यादा है। जबकि लिस्टिंग प्राइस 161 रुपये से 24 फीसदी का रिटर्न दर्शाता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि मीशो प्लेटफॉर्म लाइफसाइकिल के हाई-ग्रोथ फेज में बना हुआ है और उम्मीद है कि FY25–28E के दौरान इसका राजस्व 31% की CAGR से बढ़ेगा। डीप वैल्यू-कॉमर्स पैठ और वाल्मो के स्केल होने से मिलने वाली लॉजिस्टिक्स स्किल से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का एबिड्टा (EBITDA) के FY27E तक पॉजिटिव होने का अनुमान है, जो ऑपरेटिंग लेवरेज और बेहतर होती यूनिट इकनॉमिक्स के कारण संभव होगा। इसके बावजूद, मीशो वर्तमान में FY28E EV/Revenue के आधार पर 2.4x पर ट्रेड कर रहा है। जबकि इसके साथी कंपनियों का एवरेज 5.4x है। यह दर्शाता है कि जैसे-जैसे कंपनी की फंडामेंटल स्थिति मजबूत होगी, शेयर में पर्याप्त अपसाइड पोटेंशियल दिखेगा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)