facebookmetapixel
10 साल में 5 गुना रिटर्न! इन टॉप-5 वैल्यू फंड्स ने किया कमाल, क्या आपका पैसा भी इनमें लगा है?इंडिगो ने तीन महानगर हवाई अड्डों पर लगभग 220 उड़ानें रद्द कीं, मुआवजे के मुद्दे पर चुप्पी2025 की उठापटक के बाद 2026 में क्या करें निवेशक? एक्सपर्ट्स ने बताया- ग्रोथ, रिस्क और टॉप सेक्टर पिकमजबूत खपत और सर्विसेज के दम पर ADB ने बढ़ाया भारत का ग्रोथ अनुमानअदाणी समूह 2031 तक भारत में 12 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगा: गौतम अदाणी2026 में कहां बनेगा पैसा? कोटक सिक्युरिटीज का अनुमान- बुल केस में 32,032 तक जाएगा निफ्टी, सोना-चांदी भी दिखाएंगे तेजीPM Kusum Yojana: किसानों में बढ़ा सोलर पंप का क्रेज, पीएम कुसुम योजना से मिल रहा जबरदस्त फायदाStocks to Buy: शेयरखान ने चुने 5 दमदार फंडामेंटल स्टॉक्स, 56% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाहAngel One में बना Golden Cross! क्या अब शेयर भरेगा उड़ान?BOB vs BOI vs Union Bank: कहां मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन? रेट कट के बाद ₹50 लाख के लोन देखें नई EMI

Meesho Share: लिस्टिंग पर 55% का धमाका, ब्रोकरेज ने कहा — BUY, अभी और 25% दौड़ेगा शेयर

Meesho Share: मीशो के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के शेयर 177 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए।

Last Updated- December 10, 2025 | 3:19 PM IST
Meesho Share Price

Meesho Share Price: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के शेयर बुधवार (10 दिसंबर) को धमाकेदार शुरुआत के साथ बाजार में लिस्ट हो गए। मीशो के शेयर बीएसई पर 161.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस बैंड के अपर एंड 111 रुपये से 50 रुपये या 45 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 162.50 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 51.50 रुपये या 47 फीसदी ज्यादा है।

मीशो के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के शेयर 177 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए। दोपहर 2:33 बजे यह बीएसई पर 8.80 रुपये या 5.46 फीसदी चढ़कर 170 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे।

मीशो की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा रही। ग्रे मार्केट में मीशो आईपीओ का जीएमपी बुधवार को 36 रुपये पर चल रहा था। इस प्रीमियम पर मीशो आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 147 रुपये प्रति शेयर माना जा रहा था। जबकि शेयर 161 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ के हर लॉट में 135 शेयर थे। इस तरह, निवेशकों को हर लॉट पर 6750 रुपये का फायदा हुआ है।

Meesho Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस चॉइस इक्विटीज ने मीशो शेयर पर ‘BUY‘ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। साथ ही शेयर पर 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के इश्यू प्राइस 111 रुपये से 82 फीसदी ज्यादा है। जबकि लिस्टिंग प्राइस 161 रुपये से 24 फीसदी का रिटर्न दर्शाता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि मीशो प्लेटफॉर्म लाइफसाइकिल के हाई-ग्रोथ फेज में बना हुआ है और उम्मीद है कि FY25–28E के दौरान इसका राजस्व 31% की CAGR से बढ़ेगा। डीप वैल्यू-कॉमर्स पैठ और वाल्मो के स्केल होने से मिलने वाली लॉजिस्टिक्स स्किल से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का एबिड्टा (EBITDA) के FY27E तक पॉजिटिव होने का अनुमान है, जो ऑपरेटिंग लेवरेज और बेहतर होती यूनिट इकनॉमिक्स के कारण संभव होगा। इसके बावजूद, मीशो वर्तमान में FY28E EV/Revenue के आधार पर 2.4x पर ट्रेड कर रहा है। जबकि इसके साथी कंपनियों का एवरेज 5.4x है। यह दर्शाता है कि जैसे-जैसे कंपनी की फंडामेंटल स्थिति मजबूत होगी, शेयर में पर्याप्त अपसाइड पोटेंशियल दिखेगा।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 10, 2025 | 2:47 PM IST

संबंधित पोस्ट