अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता लिमिटेड अपने सभी कारोबारी सेगमेंट्स में उत्पादन को दोगुना करने के लिए राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की।
वेदांता के बयान के मुताबिक, अग्रवाल ने ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ के अवसर पर कहा कि ग्रुप 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से जस्ता, सीसा, चांदी, तेल एवं गैस तथा नवीकरणीय ऊर्जा में अपना उत्पादन दोगुना करेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में तेल, गैस और खनिजों के प्रचुर भंडार हैं, जो इसे भारत की अर्थव्यवस्था को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता प्रदान करते हैं।
Also Read: इंडिगो ने तीन महानगर हवाई अड्डों पर लगभग 220 उड़ानें रद्द कीं, मुआवजे के मुद्दे पर चुप्पी
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, “जिस प्रकार पंजाब देश को भोजन उपलब्ध कराता है, उसी प्रकार राजस्थान में आने वाले वर्षों में दुनिया को खनिज और प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध कराने की क्षमता है।” कंपनी राज्य में एक जिंक पार्क की स्थापना के माध्यम से छोटे और मध्यम आकार के जस्ता उत्पादन उद्योगों को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। इसके अलावा वेदांता राजस्थान में उत्तर भारत का पहला फॉस्फेट उर्वरक प्लांट भी लगा रही है।
(PTI इनपुट के साथ)