facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किला के पास खड़ी कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलकर खाक; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

इकॉनमी के लिए अच्छी खबर, सर्विस सेक्टर की गतिविधियां दिसंबर में पिछले छह महीने के उच्चतम स्तर पर

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा का पर्चेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में मासिक आधार पर बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया। नवंबर में यह 56.4 पर था।

Last Updated- January 04, 2023 | 12:32 PM IST
BFSI Summit: Bankers want privatization of public sector banks

भारत की सर्विस सेक्टर की गतिविधियां दिसंबर 2022 के दौरान बढ़कर पिछले छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मजबूत मांग और उच्च कीमतों के बावजूद पॉजिटिव व्यापारिक धारणा के बीच इसमें वृद्धि हुई है।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा का पर्चेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में मासिक आधार पर बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया। नवंबर में यह 56.4 पर था। यह लगातार 17वां महीना है जब सेवा क्षेत्र में विस्तार देखा गया है। PMI का  50 से ऊपर होना  गतिविधियों में तेजी को सूचित करता है जबकि 50 से नीचे गिरावट को बताता है।

एसएंडपी ग्लोबल मार्किट इंटेलिजेंस की इकनॉमिक्स एसोसिएट निदेशक पॉलिएना डि लीमा ने कहा, ‘‘वर्ष 2023 में प्रवेश करने के साथ कंपनियों ने आउटपुट के लिहाज से मजबूत आशावाद का संकेत दिया है।”

उन्होंने कहा, “इनपुट (कच्चे माल) की कीमतें तेजी से बढ़ीं और कीमतों में तेजी आने से मुद्रास्फीति के रुझान मिले-जुले है। ईंधन, खाने-पीने की वस्तुओं, स्टाफ़ और परिवहन लागत बढ़ने के कारण खर्च भी तेजी से बढ़ा। इसलिए कीमतें नवंबर से थोड़ी कम होने के बावजूद बढ़ी रहीं।

डि लीमा के अनुसार, “सकारात्मक धारणा और नए व्यवसाय की निरंतर वृद्धि ने रोजगार सृजन का समर्थन करना जारी रखा। हालांकि, ऐसे सेक्टर भी है जहां वर्तमान की जरुरतों से निपटने के लिए क्षमताएं पर्याप्त थीं।”

इसके अलावा विनिर्माण क्षेत्र के लिए देश का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो 26 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। नवंबर में पीएमआई 55.7 था।

एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा जारी सर्वेक्षण के मुताबिक पिछले दो साल से भी अधिक समय में कारखानों को सबसे ज्यादा ठेके दिसंबर में ही मिले और तभी इसका उत्पादन भी सबसे अधिक रहा। इसी कारण पीएमआई आंकड़ा इतना ज्यादा बढ़ा है।

First Published - January 4, 2023 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट