facebookmetapixel
H1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेज

इकॉनमी के लिए अच्छी खबर, सर्विस सेक्टर की गतिविधियां दिसंबर में पिछले छह महीने के उच्चतम स्तर पर

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा का पर्चेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में मासिक आधार पर बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया। नवंबर में यह 56.4 पर था।

Last Updated- January 04, 2023 | 12:32 PM IST
BFSI Summit: Bankers want privatization of public sector banks

भारत की सर्विस सेक्टर की गतिविधियां दिसंबर 2022 के दौरान बढ़कर पिछले छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मजबूत मांग और उच्च कीमतों के बावजूद पॉजिटिव व्यापारिक धारणा के बीच इसमें वृद्धि हुई है।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा का पर्चेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में मासिक आधार पर बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया। नवंबर में यह 56.4 पर था। यह लगातार 17वां महीना है जब सेवा क्षेत्र में विस्तार देखा गया है। PMI का  50 से ऊपर होना  गतिविधियों में तेजी को सूचित करता है जबकि 50 से नीचे गिरावट को बताता है।

एसएंडपी ग्लोबल मार्किट इंटेलिजेंस की इकनॉमिक्स एसोसिएट निदेशक पॉलिएना डि लीमा ने कहा, ‘‘वर्ष 2023 में प्रवेश करने के साथ कंपनियों ने आउटपुट के लिहाज से मजबूत आशावाद का संकेत दिया है।”

उन्होंने कहा, “इनपुट (कच्चे माल) की कीमतें तेजी से बढ़ीं और कीमतों में तेजी आने से मुद्रास्फीति के रुझान मिले-जुले है। ईंधन, खाने-पीने की वस्तुओं, स्टाफ़ और परिवहन लागत बढ़ने के कारण खर्च भी तेजी से बढ़ा। इसलिए कीमतें नवंबर से थोड़ी कम होने के बावजूद बढ़ी रहीं।

डि लीमा के अनुसार, “सकारात्मक धारणा और नए व्यवसाय की निरंतर वृद्धि ने रोजगार सृजन का समर्थन करना जारी रखा। हालांकि, ऐसे सेक्टर भी है जहां वर्तमान की जरुरतों से निपटने के लिए क्षमताएं पर्याप्त थीं।”

इसके अलावा विनिर्माण क्षेत्र के लिए देश का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो 26 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। नवंबर में पीएमआई 55.7 था।

एसऐंडपी ग्लोबल द्वारा जारी सर्वेक्षण के मुताबिक पिछले दो साल से भी अधिक समय में कारखानों को सबसे ज्यादा ठेके दिसंबर में ही मिले और तभी इसका उत्पादन भी सबसे अधिक रहा। इसी कारण पीएमआई आंकड़ा इतना ज्यादा बढ़ा है।

First Published - January 4, 2023 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट