facebookmetapixel
क्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामनेबिटकॉइन में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका?Executive Centre IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया के 2,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरीभारत गरीब देशों की आवाज: पीएम मोदीइंडिगो के खिलाफ शिकायत पर डीजीसीए ने सीसीआई को सौंपा डेटा

वित्त मंत्री लखनऊ में करेंगी सिडबी के खास फंड की शुरुआत

Last Updated- December 12, 2022 | 1:45 AM IST

छोटी कंपनियों व स्टार्ट अप को वित्तीय सहारा देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के खास फंड की शुरुआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को राजधानी लखनऊ में करेंगी। सिडबी के इस उबरते सितारे फंड के जरिये छोटी पर संभावनाशील कंपनियों को वित्तीय, तकनीकी एवं अन्य सलाहकार सेवाएं दी जाएंगी।
इस फंड की शुरुआत के दौरान लखनऊ में सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिव सुब्रमणयन रमण भी मौजूद रहेंगे। अपने लखनऊ दौरे के दौरान वित्त मंत्री महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे प्रदेश सरकार के कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज-3 की भी शुरुआत करेंगी।

सिडबी के उबरते सितारे फंड को खास तौर पर निर्यात उन्मुख छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए बनाया गया है। सिडबी और एक्जिम बैंक द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित इस फंड में दोनों वित्तीय संस्थाओं ने 40-40 करोड़ रुपये का अंशदान दिया है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक उभरते सितारे कार्यक्रम (यूएसपी) में ऐसी भारतीय कंपनियों को चिह्नित किया जाता है, जिनमें आने वाले कल की चैंपियन बनने और वैश्विक मांगों के अनुरूप उत्पादन करने की संभावनाएं हैं।
इस कार्यक्रम के तहत उन भारतीय कंपनियों को चिह्नित किया जाता है, जो तकनीकी, उत्पाद या प्रोसेस की दृष्टि से बेहतर स्थिति में हैं। चिह्नित उद्यमों की दिक्कतों का पता लगाकर उन्हें उनकी वृद्धि और निर्यात रणनीतियां बनाने में सहयोग दिया जाता है। फंड के जरिये सहायता इक्विटी, ऋण और तकनीकी सहयोग के रूप में वित्तीय और सलाहकारी सेवाएं दोनों प्रकार से दी जाती है।

उभरते सितारे फंड के तहत 100 से अधिक संभावित प्रस्तावों की पाइपलाइन तैयार की गई है। ये कंपनियां जो फार्मा, ऑटो पुर्जे, इंजीनियरिंग सॉल्युशन, कृषि, सॉफ्टवेयर आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं। यह कार्यक्रम रोजगार सृजन के अलावा भारत से निर्यातों को बढ़ाने और उनका विविधीकरण करने के साथ-साथ ब्रांड इंडिया को बढ़ाने में भी मददगार होगा।

First Published - August 21, 2021 | 12:49 AM IST

संबंधित पोस्ट