facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक एफडीआई घटकर 1.5 अरब डॉलर, सकल आवक में वृद्धि

सिंगापुर, मॉरीशस और अमेरिका से सबसे ज्यादा निवेश, विनिर्माण क्षेत्र में प्रमुख वृद्धि

Last Updated- April 22, 2025 | 11:04 PM IST
Market dynamics changed, foreign capital attracted towards America बाजार की चाल बदली, विदेशी पूंजी अमेरिका की ओर आकर्षित

अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के बीच शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तेजी से घटकर 1.5 अरब डॉलर रह गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 11.5 अरब डॉलर था। उच्च प्रत्यावर्तन और भारत से विदेश में धन लगाए जाने के कारण ऐसा हुआ है। बहरहाल सकल एफडीआई आवक में वृद्धि बनी हुई है। अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के दौरान भारत में कुल एफडीआई आवक सालाना आधार पर 15.2 प्रतिशत बढ़कर 75.1 अरब डॉलर हो गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 65.2 अरब डॉलर थी।

रिजर्व बैंक के बुलेटिन के मुताबिक सिंगापुर से सबसे ज्यादा धन आया है, जिसकी कुल एफडीआई आवक में हिस्सेदारी 29.8 प्रतिशत है। उसके बाद मॉरीशस और अमेरिका का स्थान है। सबसे ज्यादा विदेशी धन विनिर्माण क्षेत्र (24.1 प्रतिशत) आया है। उसके बाद वित्तीय सेवाओं और बिजली का स्थान है। भारत में सीधे निवेश करने वालों का प्रत्यावर्तन/विनिवेश भी बढ़ा है और यह वित्त वर्ष 2024-25 के 11 महीनों के दौरान बढ़कर 48.9 अरब डॉलर हो गया है, जो अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के बीच 40.7 अरब डॉलर था।

भारतीय फर्मों द्वारा विदेश में निवेश तेजी से बढ़कर अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के दौरान 24.8 अरब डॉलर हो गया है, जो एक साल पहले 13 अरब डॉलर था। वैश्विक रूप से देखें तो एफडीआई की आवक में अमेरिका सबसे पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है।

First Published - April 22, 2025 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट