facebookmetapixel
Defence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेक

मासिक रिपोर्ट से तय होगी आर्थिक समीक्षा, 31 मई तक जारी कर दिए जाएंगे आंकड़े

Last Updated- May 07, 2023 | 9:55 PM IST
S&P global rating

वित्त मंत्रालय की मई महीने मासिक आर्थिक समीक्षा (MER) जून के आखिर में जारी होगी, जो वित्त वर्ष 2022-23 की अर्द्ध आर्थिक समीक्षा का काम कर सकती है। इसमें चल रहे वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था का विस्तृत आकलन और विश्लेषण होगा।

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वन और उनकी टीम के पास वित्त वर्ष 23 के पूरे आंकड़े उपलब्ध होंगे, जिनमें सकल घरेलू उत्पाद और राजकोषीय घाटे का आंकड़ा शामिल है। ये आंकड़े 31 मई तक जारी कर दिए जाएंगे। इससे वे गहराई से आर्थिक समीक्षा का अध्ययन करने व अगले आंकड़ों का अनुमान लगाने में सक्षम हो सकेंगे।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘MER में सामान्यतया मासिक आधार पर विश्लेषण होता है। एक बार जब हमारे पास सभी संबंधित सूचनाएं उपलब्ध हो जाएंगी, पूरी तरह से पिछले वित्त वर्ष का सिंहावलोकन (full recap ) होगा। यह मई के MER में होगा।’

एक दूसरे अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, ‘मई की मासिक समीक्षा सामान्य से ज्यादा श्रमसाध्य (more expansive) होगी। यह आर्थिक समीक्षा के ज्यादा निकट होगी।’

नागेश्वरन ने 2022-23 की आर्थिक समीक्षा 31 जनवरी को 2023-24 के केंद्रीय बजट के एक दिन पहले पेश की थी, जैसी कि परंपरा है। बजट के बाद बातचीत में उन्होंने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा था कि समीक्षा में कुछ अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा था, ‘हम ऐसा करेंगे क्योंकि सामान्यतया आर्थिक समीक्षा में 8 से 9 महीने के आंकड़े होते हैं। इसलिए हम इसे अद्यतन करेंगे।’

जनवरी की समीक्षा में नागेश्वरन ने वित्त वर्ष 24 में GDP की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था और इसकी सीमा 6 से 6.8 प्रतिशत बताई थी।

Also read: बजट के बाद FSDC की पहली बैठक में शामिल होंगी वित्त मंत्री, अर्थव्यवस्था की स्थिति पर होगी समीक्षा

उन्होंने कहा था कि व्यवधान प्राथमिक रूप से वैश्विक वजहों जैसे यूरोप में युद्ध, आपूर्ति में व्यवधान के कारण उच्च महंगाई दर, महंगाई को रोकने के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा की गई कार्रवाई, तमाम पश्चिमी देशों में मंदी की संभावना की वजह से आएगा।

इनमें से ज्यादातर स्थितियां अभी भी बनी हुई हैं, हालांकि कच्चे तेल की कीमत और महंगाई दर जनवरी की तुलना में कम है। 25 अप्रैल को जारी मार्च के MER में वित्त मंत्रालय ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था तेज बनी हुई है, लेकिन वित्त वर्ष 24 में वृद्धि के अनुमान घटने क संभावना मौसम की खराब स्थिति और वैश्विक बैंकिंग संकट के साथ उपरोक्त उल्लिखित वजहों से ही आएगी।

Also read: पश्चिम के नकदी संकट से सुरक्षित हैं भारत के बैंक

अभी यह साफ नहीं है कि क्या नागेश्वरन वित्त वर्ष 24 के GDP वृद्धि के अपने अनुमान में मई के अनुमान में बदलेंगे या नहीं।

वित्त वर्ष 23 के लिए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने रियल जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

नागेश्वरन ने इसके पहले कहा है कि बीते समय में अर्थव्यवस्था में बहुत गतिविधियां हुई हैं, जैसा कि प्रमुख संकेतकों से जानकारी मिलती है, जिससे वित्त वर्ष 23 में जीडीपी वृद्धि 7 प्रतिशत हो सकती है।

First Published - May 7, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट