facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

पिछले 10 महीने में Net FDI में गिरावट, भारत में सिर्फ इन 6 देशों से हुआ 80 फीसदी निवेश: RBI

RBI के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 24 के 10 महीनों में भारत में प्रत्यक्ष निवेश करने वालों के द्वारा धन की स्वदेश वापसी/विनिवेश बढ़कर 34 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- March 19, 2024 | 9:51 PM IST
FDI inflow

अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के 10 महीने के दौरान भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 15.41 अरब डॉलर रहा जबकि यह बीते साल की समान अवधि में 25 अरब डॉलर था। शुद्ध एफडीआई में इस भारी गिरावट की वजह पूंजी की निकासी रही। देश से बाहर निकले विदेशी निवेश को जब देश में आए एफडीआई से घटाते हैं तो शुद्ध एफडीआई मिलता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े (मार्च 2024 की बुलेटिन) के मुताबिक अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के दौरान भारत में एफडीआई की आवक 25.53 अरब डॉलर की हुई थी, जबकि निकासी 10.11 अरब डॉलर की हुई। हालांकि एक साल पहले की इस अवधि में एफडीआई की आवक 36.75 अरब डॉलर थी जबकि निकासी 11.75 अरब डॉलर के आंकड़े पर थी।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 24 के 10 महीनों में भारत में प्रत्यक्ष निवेश करने वालों के द्वारा धन की स्वदेश वापसी/विनिवेश बढ़कर 34 अरब डॉलर हो गया जबकि अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 में यह 24.99 अरब डॉलर था।

आरबीआई की ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ पर मार्च 2024 में जारी मासिक बुलेटिन के अनुसार वित्त वर्ष 24 के 10 महीनों में हासिल एफडीआई का करीब दो-तिहाई हिस्सा विनिर्माण, कंप्यूटर सेवाओं, बिजली व अन्य ऊर्जा क्षेत्रों में हासिल हुआ।

भारत में करीब 80 फीसदी एफडीआई सिंगापुर, मॉरीशस, अमेरिका, नीदरलैंड, जापान और यूएई से आया। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में दुनिया में एफडीआई की आवक सुस्त रही और इसमें वर्ष 2022 की तुलना में करीब 3 फीसदी ही इजाफा हुआ। हालांकि भारत ने एशिया में अपने अन्य समकक्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।

First Published - March 19, 2024 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट