facebookmetapixel
Budget 2026: ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ को पूरा करने के लिए इंश्योरेंस सेक्टर की प्रमुख मांगे क्या हैं?Share Market: बजट से पहले बाजार में रिकवरी, L&T और बैंकिंग शेयरों में तेजीEconomic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभव

CPSE का पूंजीगत व्यय का 94% लक्ष्य हासिल

फरवरी तक 58 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने 93.95% पूंजीगत व्यय किया, नीतिगत सुधारों का असर

Last Updated- March 07, 2025 | 11:28 PM IST
CPSE capital expenditure in first half at Rs 3.79 lakh crore, 52% of budget target

वित्त वर्ष 2024-25 की फरवरी तक 17 मंत्रालयों के 58 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) अपने पूरे साल के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार करते दिख रहे हैं। वे लगातार तीसरे वर्ष सालाना लक्ष्य से ज्यादा खर्च करेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दामोदर वैली कॉरपोरेशन, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी), भारतीय रेल और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जैसी चार इकाइयों सहित सीपीएसई वित्त वर्ष 25 के संशोधित व्यय अनुमान 7.87 लाख करोड़ रुपये में से 93.95 फीसदी तक पहुंच चुके हैं।

सीपीएसई ने वित्त वर्ष 23 में पूरे साल के पूंजीगत व्यय लक्ष्य का 100.4 फीसदी और वित्त वर्ष 24 में लक्ष्य का 108 फीसदी तक खर्च किया था। उक्त चार इकाइयों ने वित्त वर्ष 25 के लिए संशोधित पूंजीगत व्यय के लक्ष्य का 94.2 फीसदी खर्च कर लिया है जबकि बाकी 54 सीपीएसई ने इस वित्त वर्ष के लिए तय 3.51 लाख करोड़ रुपये के व्यय का 93.7 फीसदी खर्च कर लिया है।

अधिकारी ने बताया, ‘यह हमारे संचालन और नीतिगत पहल में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि कही जाएगी। इसका प्रमुख कारक यह है कि चुनिंदा सीपीएसई और अन्य संस्थानों में आंतरिक तौर पर पूंजीगत व्यय की समुचित निगरानी की गई और प्रोत्साहन दिया गया।’

फरवरी तक सबसे ज्यादा खर्च करने वाली सरकारी कंपनियों में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (232 फीसदी), एनटीपीसी (144.5 फीसदी), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (121 फीसदी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (115.2 फीसदी), गेल इंडिया (111.7 फीसदी), पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन (110.5 फीसदी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (110.8 फीसदी), इंडियन ऑयल (107.3 फीसदी), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (103.9 फीसदी) और कोल इंडिया लिमिटेड (97.7 फीसदी) हैं।

पूंजीगत खर्च करने में फिसड‌्डी रहने वाले सीपीएसई में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (2.8 फीसदी), महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (3.9 फीसदी), भारत संचार निगम लिमिटेड (13.7 फीसदी), नैशनल एल्युमीनियम कंपनी (47.9 फीसदी), भारतीय रेल (76.7 फीसदी) और भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम(77 फीसदी) हैं। सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) ने सीपीएसई में सुचारु संचालन और निर्णय प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं। सीपीएसई के महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न के बोर्ड ने संयुक्त उपक्रम और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां स्थापित करने के लिए सितंबर 2024 में सरल संशोधित दिशानिर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में सीपीएसई की श्रेणी को उन्नत करने के लिए मई 2024 में सरल नए दिशानिर्देश जारी किए थे। डीपीई ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को महारत्न का दर्ज दिया था।

First Published - March 7, 2025 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट