facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

भारत के लिए फायदे का सौदा है COP28 का आह्वान

भारत सहित कई देश EU के कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म पर आप​त्ति जताई है और इसे व्यापार बाधा बताया है।

Last Updated- December 14, 2023 | 9:16 PM IST

भारत ने कॉप 28 सम्मेलन के निर्णायक ग्लोबल स्टॉकटेक मसौदे में यूरोपीय संघ द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म जैसे एकतरफा व्यापार उपायों के ​खिलाफ सख्त भाषा को शामिल कराने पर जोर दिया।

अंतिम मसौदे के पैराग्राफ 154 में ​कहा गया है, ‘सभी देशों में सतत आ​र्थिक वृद्धि और विकास प्राप्त करने के मकसद से सदस्य देशों को एक सहायक और खुली अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रणाली को बढ़ाने देने में सहयोग करना चाहिए। ऐसे में उन्हें जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए इस समस्या से बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम होने के लिए एकतरफा उपाय मनमाने या अनुचित भेदभाव या अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर छद्म प्रतिबंध का साधन नहीं बनने चाहिए।’

बेसिक (ब्राजील, द​क्षिण अफ्रीका, भारत और चीन) देशों का प्रतिनि​धित्व करने वाले वरिष्ठ वार्ताकारों ने कहा कि भारत ने अंतिम ग्लोबल स्टॉकटेक मसौदे में ‘एकतरफा’ उपायों को लेकर कड़ी भाषा को शामिल कराने पर बातचीत की अुगआई की।

बेसिक देशों में से एक के वार्ताकार ने कहा, ‘भारत ने बेसिक देशों के साथ मिलकर मसौदे में पैराग्राफ 154 को शामिल कराने के लिए कड़ा संघर्ष किया। विकसित दुनिया के आ​र्थिक उपाय वैश्विक व्यापार की कीमत नहीं होना चाहिए क्योंकि खास तौर पर गरीब देशों पर इसका बोझ बढ़ जाएगा।’

एक अन्य वरिष्ठ वार्ताकार ने कहा कि केवल कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म ही नहीं बल्कि अमेरिका की मुद्रास्फीति कटौती अ​धिनियम को भी ग्लोबल स्टॉकटेक मसौदे में शामिल करने का लक्ष्य था।

एक वार्ताकार ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘हमने सोचा कि ग्लोबल साउथ के लिए क्या अच्छा है। हरित ऊर्जा में निवेश के लिए हम तैयार हैं मगर हम ऐतिहासिक प्रदूषकों (विकसित देश, जो ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं) का बोझ नहीं उठाएंगे।’

यूरोपीय संघ के कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म और वनों की कटाई पर नियम जैसे ढेर सारे उपायों का उद्देश्य उन निर्यातक देशों को दंडित करना है जो कार्बन उर्त्सजन वाले उपायों का उपयोग करते हैं या उत्पादन एवं निर्यात के लिए वनों की कटाई करते हैं।

भारत ने यूरोपीय संघ के इस नियम पर कड़ी आप​त्ति जताई है और इसे व्यापार बाधा बताया है। भारत ने इस मामले को विश्व व्यापार संगठन (WTO) की वि​भिन्न समितियों में भी उठाया है।

भारत का मानना हैकि अ​धिकांश WTO के सदस्य जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन का भी प्रतिनि​धित्व करते हैं और कॉप 28 जैसी वार्ता में भी शामिल होते हैं इसलिए पर्यावरण जैसे गैर-व्यापारिक मामलों का समाधान इस तरह के मंचों के जरिये करने की जरूरत है।

भारत ने द​क्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त रूप से डब्ल्यूटीओ सदस्यों से यह सुनि​श्चित करने का आग्रह किया है कि कोईभी पर्यावरण एवं जलवायु व्यापार संबंधी उपाय अपनाते समय सभी सदस्यों की जिम्मेदारियों और क्षमताओं को ध्यान में रखना चाहिए।

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनि​शिएटिव के अजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारत को कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म के ​खिलाफ डब्ल्यूटीओ में सर्वसम्मति बनाने के लिए फरवरी 2024 में अबुधाबी में होने वाले एमसी13 में कॉप 28 के वक्तव्य का उपयोग करना चाहिए।

First Published - December 14, 2023 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट