facebookmetapixel
Stock Market Today: ग्लोबल संकेत मिले-जुले, हरे निशान में खुल सकता है शेयर बाजारBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारी

जल, स्वच्छता के लिए मिले सशर्त अनुदान

Last Updated- December 12, 2022 | 1:26 AM IST

पंद्रहवें वित्त आयोग ने नल जल आपूर्ति को बढ़ावा देने और गांवों में बेहतर स्वच्छता की खातिर अगले पांच वर्षों (2021-22 से 2025-26) के लिए स्थानीय ग्रामीण निकायों और पंचायतों को 1.42 लाख करोड़ रुपये का सशर्त अनुदान देने की सिफारिश की है। यह सशर्त अनुदान ग्रामीण स्थानीय निकायों को आवंटित 2.37 लाख करोड़ रुपये की रकम का 60 फीसदी है जिसका इस्तेमाल पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, वर्षा जल संचयन और जल पुर्नचक्रण के लिए किया जाना है। साथ ही इस रकम का उपयोग स्वच्छता और गांवों को खुले में शौच से मुक्त बनाए रखने के लिए किया जाना है।      
जल शक्ति मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग जल और स्वच्छता के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग के सशर्त अनुदान के लिए ग्रामीण स्थानीय निकायों की पात्रता के निर्धारण के लिए नोडल विभाग होगा और उसने वित्त मंत्रालय को फंड जारी करने की सिफारिश की है। विभाग ने 25 राज्यों को पहली किस्त जारी करने की सिफारिश की है।  

जल शक्ति मंत्रालय ने कहा है कि इस कोष की मदद से ग्रामीण पंचायतों को स्थानीय सार्वजनिक उपयोगिताओं के तौर पर कार्य करने में मदद मिलेगी जिसमें जोर सेवा की डिलिवरी पर होगा। केंद्र और राज्यों के बजटीय समर्थन के साथ ताजे आवंटन से इस साल गांवों में नल जल आपूर्ति के लिए प्रावधान करने के लिए जल जीवन मिशन के पास 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम उपलब्ध है।    
सरकार पंचायत के पदाधिकारियों को गांवों में नल जल की आपूर्ति और बेहतर स्वच्छता को सुनिश्चित करने की खातिर इस कोष का उपयोग करने के प्रति गंभीर बनाने, प्रशिक्षित और सशक्त करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाने पर भी विचार कर रही है। मंत्रालय ने इन निधियों के उपयोग के लिए एक नियमावली तैयार कर राज्यों के साथ साझा किया है जिसे राज्य आगे स्थानीय भाषाओं में अपने पंचायतों को उपलब्ध कराएंगे।

प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक नल जल की आपूर्ति के लिए व्यवस्था बनाने के लिए राज्य सरकारों के साथ साझेदारी कर जल जीवन मिशन को 3.6 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ अगस्त 2019 से लागू किया जा रहा है।
सरकार ने सुनिश्चित जल आपूर्ति, सुधरी हुई स्वच्छता और साफ सफाई को सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षण देने और क्षमता निर्माण के लिए 84 संस्थानों को प्रमुख संसाधन केंद्रों के तौर पर चयनित किया है। जल शक्ति मंत्रालय ने कहा, ‘राज्यों को नोडल विभागों की पहचान करने और पंद्रहवें वित्त आयोग की अवधि के दौरान जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक एक प्रणाली स्थापित करने की आवश्यकता है।’    

राज्यों को परिवारों से सेवा शुल्कों की वसूली के लिए एक मजबूत परिचालन और रखरखाव नीति तैयार करने के लिए कहा गया है। इससे उन्हें लंबे वक्त तक ग्रामीण जल आपूर्ति और गांवों में स्वच्छा सेवा तथा सुनिश्चित सेवा आपूर्ति पर होने वाले बार बार के खर्च को पूरा करने में मदद मिलेगी। 
इसके लिए हरेक गांव को पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार करनी होगी जिसकी अवधि पंद्रहवें वित्त आयोग की अवधि के बराबर होगी। इस योजना में पेयजल स्रोत का सुदृढ़ीकरण, जल आपूर्ति, ग्रेवाटर उपचार और उसका दोबारा उपयोग, परिचालन और रखरखाव, ठोस और तरल अपशिष्टï प्रबंधन सहित अन्य घटक होंगे। ये ग्रामीण कार्ययोजनाएं ग्राम पंचायत विकास योजनाओं का हिस्सा होंगी।

First Published - September 1, 2021 | 1:13 AM IST

संबंधित पोस्ट