facebookmetapixel
Swiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

CMIE: रिजर्व बैंक के अनुमान से कम रह सकती है महंगाई दर

India inflation rate: CMIE के 1 मार्च के नोट के मुताबिक आलू, प्याज, टमाटर जैसी सब्जियों की आपूर्ति में कोई व्यवधान न होने के कारण खाद्य महंगाई कम रही।

Last Updated- March 04, 2024 | 10:50 PM IST
SBI research report

मुद्रास्फीति में लगातार दूसरे साल कमी आ सकती है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) के अनुमान के मुताबिक महंगाई दर 2023-24 के 5.4 फीसदी से गिरकर 2024-25 में 4.3 फीसदी रह सकती है। यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगले वित्त वर्ष में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने के अनुमान की तुलना में कम है।

साल 2022-23 में महंगाई दर बढ़कर 6.7 फीसदी हो गई थी, जो 2014-15 सहित 9 साल का सर्वोच्च स्तर है। इस साल जनवरी में महंगाई दर घटकर 5.1 फीसदी पर आई, जो दिसंबर 2023 में 5.7 फीसदी थी। 2023-24 के लिए 5.4 फीसदी महंगाई दर का अनुमान महामारी शुरू होने के बाद सबसे कम सालाना महंगाई दर है।

सीएमआईई के 1 मार्च के नोट के मुताबिक आलू, प्याज, टमाटर जैसी सब्जियों की आपूर्ति में कोई व्यवधान न होने के कारण खाद्य महंगाई कम रही। सीएमआईई के अनुमान के मुताबिक 2024-25 में खाद्य एवं बेवरिज की मंहगाई दर 3.4 फीसदी होगी, जो 2023-24 में 7.1 फीसदी और 2022-23 में 6.7 फीसदी थी।

कपड़ों व फुटवेयर की महंगाई दर 4.1 फीसदी होगी, जो 2023-24 के 4.8 फीसदी से कम है। यह 2022-23 में दशक के सर्वोच्च स्तर 9.5 फीसदी पर थी। कुछ क्षेत्रों में स्थिति उलटी हो सकती है। सीएमआईई के अनुमानों के मुताबिक 2024-25 में 4.5 फीसदी महंगाई के साथ मकानों की लागत बढ़ सकती है। यह 2019-20 के बाद का सर्वोच्च स्तर होगा। साथ ही पान, तंबाकू, नशीले पदार्थों की महंगाई दर 2023-24 के 3.9 फीसदी से बढ़कर 4.7 फीसदी हो सकती है। यह 2022-23 में 2.2 फीसदी थी।

थिंक टैंक को उम्मीद है कि प्रमुख महंगाई दर (खाद्य, ईंधन और बिजली को छोड़कर) 2024-25 में 5फीसदी पर पहुंचेगी, जो 2023-24 में 4.5 फीसदी थी। इस विविध समूह में वस्तुएं एवं सेवाएं, स्वास्थ्य, परिवहन और संचार, रिक्रिएशन और मनोरंजन, शिक्षा, पर्सनल केयर और इफेक्ट्स शामिल हैं। विविध श्रेणी के समूह में शामिल वस्तुओं की महंगाई दर 2024-25 में बढ़कर 5.5 प्रतिशत होने की संभावना है, जो 2023-24 में 4.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह 2022-23 में 6.3 प्रतिशत थी।

First Published - March 4, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट