facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

DFC: माल ढुलाई गलियारे की बढ़ी लागत का बोझ उठा सकता है केंद्र

पूर्वी DFCC पहले ही पूरा हो चुका है। पश्चिमी गलियारे के बचे हिस्से पर 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये लागत आएगी और यह सरकार के समर्थन से भी पूरा किया जा सकता है।

Last Updated- October 25, 2023 | 11:06 PM IST
Centre looks to meet freight corridor cost escalation from its own pockets

पूर्वी और पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारों (डीएफसी) की बढ़ी हुई 43,000 करोड़ रुपये लागत का बोझ केंद्र सरकार खुद वहन कर सकती है। इस परियोजना की 75 प्रतिशत लागत के लिए बहुपक्षीय निकायों ने धन मुहैया कराया है।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (डीएफसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘पूर्वी डीएफसी पहले ही पूरा हो चुका है। पश्चिमी गलियारे के बचे हिस्से पर 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये लागत आएगी और यह सरकार के समर्थन से भी पूरा किया जा सकता है।’अधिकारी ने कहा कि अंतिम लागत ढांचे में संशोधन किया जा सकता है, जब केंद्रीय मंत्रिमंडल संशोधित लागत अनुमान को मंजूरी दे देगा।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बहुपक्षीय एजेंसियां बढ़ी लागत के लिए अतिरिक्त धन देने को इच्छुक हैं, लेकिन केंद्र सरकार इन खर्चों को, खासकर रेलवे की योजनाओं को आक्रामक पूंजीगत व्यय से पूरा करना चाहती है। पिछले साल रेल मंत्रालय ने 2 डीएफसी के लिए संशोधित लागत का अनुमान तैयार किया था, जो पहले 81,000 करोड़ रुपये लागत से बनने का अनुमान था। इस समय इसकी लागत 54 प्रतिशत बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें पूरे हो चुके पूर्वी गलियारे पर 51,000 करोड़ रुपये लागत, जबकि निर्माणाधीन पश्चिमी गलियारे की लागत 73,000 करोड़ रुपये है।

संशोधित लागत में भूमि अधिग्रहण पर आने वाला 21,846 करोड़ रुपये और निर्माण व अन्य लागत पर आने वाला 1.02 लाख करोड़ रुपये खर्च शामिल है।डीएफसीसी के प्रबंध निदेशक आरके जैन के मुताबिक लागत में कुछ बदलाव शुरुआती परियोजना की योजना में बदलाव है, जो वर्षों पहले किए गए और उन्हें स्वीकार करना जरूरी था। डीएफसी में विशेष उद्देश्य इकाई में 3 और 1 का ऋण इक्विटी अनुपात है। पूर्वी गलियारे में केंद्रीय रेल मंत्रालय ने 3,679 करोड़ रुपये इक्विटी डाली है और इसके लिए विश्व बैंक से ऋण मिला है। वहीं पश्चिमी गलियारे का वित्तपोषण पूरी तरह ऋण से किया गया है और जापान इंटरनैशनल कोऑपरेशन एसोसिएशन ने इसके लिए ऋण मुहैया कराया है।

डीएफसी को 15 साल से ज्यादा पहले मंजूरी मिली थी। भूमि अधिग्रहण को लेकर इसमें कुछ कठिनाइयां आईं, ठेका देने में, सलाहकार नियुक्त करने, ऋण की मंजूरी में देरी हुई। और हाल में कोविड-19 के कारण इस पर असर पड़ा। इसकी वजह से परियोजना में देरी होने की वजह से लागत बढ़ गई।

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वी डीएफसी को 538 किलोमीटर घटाने और बिहार व पश्चिम बंगाल के बीच के इस महत्त्वपूर्ण खंड को मिश्रित इस्तेमाल वाले रेलवे ट्रैक के रूप में बनाने का फैसला किया था।

First Published - October 25, 2023 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट