facebookmetapixel
Stock Market Today: शेयर बाजार की हो सकती है पॉजिटिव शुरुआत, RBI की आज से MPC बैठकStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायक

CA, CS ने PMLA के नए कानूनों को लेकर जाहिर की चिंताएं, विशेषज्ञों ने बताई ये वजह

Last Updated- May 14, 2023 | 11:14 PM IST
CA, CS anxious over increased compliance burden under new PMLA
Illustration by Binay Sinha

चार्टर्ड अकाउंटेंटों, कंपनी सचिवों सहित अन्य विशेषज्ञों व साझेदारों ने धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) का दायरा बढ़ने से कानून के पालन का बोझ बढ़ने की चिंताएं जताई हैं। इस अधिनियम के तहत 3 मई से CA, CS और लागत प्रबंधन अकाउंटेंट्स (cost management accountants) के वित्तीय लेन-देन को शामिल किया गया। इस प्रावधन का दायरा बढ़ाकर कंपनियों के गठन के दौरान एजेंट या LLP, एक्सप्रेस ट्रस्ट के ट्रस्टी या किसी अन्य व्यक्ति के लिए नामांकित शेयरधारक को भी शामिल किया गया है।

विशेषज्ञों को अपने ग्राहकों, लाभार्थी मालिकों के साथ-साथ फंड के स्रोत की पहचान को उजागर करने के लिए समुचित उपाय अपनाने होंगे। इसके अलावा लंबे समय तक आंकड़ों को संजोकर रखना होगा।

आईपी पसरीचा ऐंड कंपनी के पार्टनर मानेत पाल सिंह ने कहा, ‘ऐसे में विशेषज्ञों पर कानूनी उत्तरदायित्वों को पूरा करने का जोखिम बढ़ जाएगा। इससे उनकी साख पर प्रतिकूल असर और कारोबार का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन कानूनों को लागू करने से लागत बढ़ेगी और छोटी व मध्यम कंपनियों को कानून पालन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इससे उद्योग में समेशन बढ़ सकता है।’

अन्य व्यक्ति के दायित्वों को अंजाम देने वाले व्यक्ति जैसे निदेशक या कंपनी के सचिव या LLP के साझेदार, कंपनी के पंजीकरण या कारोबार के लिए ऑफिस का पता मुहैया कराने वाले या एलएलपी या ट्रस्ट के खिलाफ पीएमएलए के प्रावधानों के अंतर्गत ‘रिपोर्टिंग एंटिटी’ के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने चीनी कंपनियों के लिए शेल कंपनियां बनाने की प्रक्रिया करने वाले विशेषज्ञों के खिलाफ कदम उठाए थे।

चार्टर्ड एकाउंटेंट अमित गुप्ता ने कहा, ‘PMLA के नए कानून कंपनियों के लिए सिर्फ परामर्श मुहैया कराने वाली रिपोर्टिंग एंटिटी के लिए श्रेणियां नहीं बनाता है। लेकिन कानून में उन लोगों को उत्तरदायी बनाया गया है जो बतौर एजेंट काम करते हैं और निदेशकों को सेवाएं मुहैया करवाते हैं। इस क्रम में पंजीकृत कार्यालय को भी उत्तरदायी बनाया गया है। ऐसे में कई लॉ फर्म पर जिम्मेदारी डाली जा सकती है।’

Also read: WTO के खिलाफ पक्ष रखेगा भारत, कहा- IT प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क लगाने से नहीं EU पर असर नहीं

उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार विशेषज्ञों को अपने ग्राहकों को सेवाएं मुहैया करवाने के दौरान अपनी सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। ​

दिल्ली के कंपनी सचिव ने कहा, ‘हम बतौर विशेषज्ञ केवल दस्तावेज के प्रमाणों पर भरोसा कर सकते हैं। यदि किसी दस्तावेज में जालसाजी की गई है तो हम कुछ ज्यादा नहीं कर सकते हैं। कानून को ईमानदार विशेषज्ञों के लिए सुरक्षा के इंतजाम मुहैया करवाने चाहिए।’

हालांकि कुछ अन्य का मानना है ​कि कानून की प्रक्रिया को नहीं अपनाकर धनशोषन (money laundering) में दोषियों की मदद करने वाले विशिष्ट विशेषज्ञों के लिए कानून में संशोधन किया गया है।

First Published - May 14, 2023 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट