facebookmetapixel
3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपत

Budget 2024: सामाजिक योजनाओं को मिलेगा बढ़ावा; स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास पर अधिक खर्च

सरकार मांग बढ़ाने के लिए बजट में सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं पर बढ़ा सकती है खर्च

Last Updated- July 07, 2024 | 9:54 PM IST
Labour

Budget 2024: वित्त वर्ष 2025 के पूर्ण बजट में स्वास्थ्य, ​शिक्षा और ग्रामीण विकास से संबं​धित सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए ज्यादा धनराशि का आवंटन किया जा सकता है। इसका मकसद समाज के कमजोर वर्गों को राहत देकर ग्रामीण मांग को बढ़ावा देना है। बजट 23 जुलाई को पेश होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘ग्रामीण भारत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है और इसकी झलक सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए बजट आवंटन में दिख सकती है।’

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में संभावना जताई है कि अंतरिम बजट की तुलना में राजस्व खर्च का लक्ष्य बढ़ सकता है। इसके लिए नई योजनाएं आ सकती हैं या कुछ मौजूदा योजनाओं में आंवटन बढ़ाया जा सकता है। इक्रा का अनुमान है कि सरकार का राजस्व व्यय 37 लाख करोड़ से 37.1 लाख करोड़ रुपये रह सकता है, जो अंतरिम बजट से 50,000 से 60,000 करोड़ रुपये अ​धिक है।

यह पिछले साल के मुकाबले 6 से 6.3 फीसदी अधिक रकम है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अतिरिक्त आवंटन व्यापक तौर पर ब्याज और सब्सिडी से अलग होने की संभावना है। आवंटन बढ़ाने का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना है क्योंकि 2023 में कम और असमान्य मॉनसून के कारण ग्रामीण मांग में कमी बनी हुई है।’

सामाजिक क्षेत्र के तहत ​शिक्षा​ को गुणवत्ता की कमी जैसा ज्वलंत मसला हल करने के लिए अतिरिक्त रकम मिल सकती है। समाज विज्ञानी अमिताभ कुंडू ने कहा, ‘​शिक्षा पर आम लोगों का खर्च शून्य से लेकर 2 लाख रुपये (अमीर तबके द्वारा) सालाना तक है, जिससे पता चलता है कि शिक्षा में कितनी अधिक असमानता है।’ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए भी बजट में ज्यादा रा​शि आवंटित की जा सकती है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना को भी ज्यादा रकम मिल सकती है मगर यह वृद्धि बजट के अनुपात में होगी। वित्त वर्ष 2025 के अंतरिम बजट में मनरेगा को 86,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो पिछले वित्त वर्ष के संशो​धित अनुमान के बराबर थे। कुंडू ने कहा, ‘वृद्धि और रोजगार पर जोर रहेगा। सरकार की स्थिरता पर अभी कोई खतरा नहीं है, इसलिए वह विकास का एजेंडा बढ़ाने पर जोर देगी।’

भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में 70 साल से अ​धिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाने का वादा किया था। इस कारण बजट में इस क्षेत्र को 7,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। मगर स्वच्छ भारत मिशन और जल श​क्ति मिशन जैसी कई सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए आवंटन में ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद नहीं है।

खपत को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण बढ़ा सकती है। पीएम किसान सम्मान नि​धि के लिए भी बजट में रकम आवंटित की जा सकती है। इलारा कैपिटल ने भी हाल में कहा कि सरकार किसानों को पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली रा​शि बढ़ा सकती है और मनरेगा का आवंटन बढ़ाने पर ज्यादा खर्च कर सकती है।

First Published - July 7, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट