facebookmetapixel
सितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदाMCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर

BS Infra Summit 2025: भारत की सामुद्रिक क्षमता को मजबूती देगा पोत निर्माण और लॉजिस्टिक्स 

वैश्विक पोत निर्माण में भारत की हिस्सेदारी करीब 0.06 प्रतिशत है जबकि भारत का अपनी ढुलाई के 5 प्रतिशत पर सामुद्रिक नियंत्रण है। 

Last Updated- August 21, 2025 | 10:51 PM IST
From 2030, only India-made ships likely in coastal, inland waterways ops

भारत के सामुद्रिक क्षेत्र का भविष्य तकनीक अपनाने के साथ पोत निर्माण और लॉजिस्टिक्स को मजबूती से आगे बढ़ाने पर निर्भर करता है। यह राय उद्योग के विशेषज्ञों ने बिजनेस स्टैंडर्ड के इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट में बिजनेस स्टैडर्ड की रुचिका चित्रवंशी के साथ परिचर्चा में रखी।

मित्सुई ओएसके लाइन्स के एमओएल साउथ एशिया मिडिल ईस्ट के बिजनेस हेड कैप्टन अमित सिंह ने कहा, ‘सरकार हमारे सामुद्रिक हितों के निर्माण पर बेहद ध्यान दे रही है। हम दो दशकों से पिछड़ रहे हैं। अगले 15-20 वर्षों में हमें अनिवार्य रूप से पोत निर्माण में अपनी हिस्सेदारी में महत्त्वपूर्ण वृद्धि के साथ बाजार हिस्सेदारी हासिल करनी है। हमें इको सेंटरों की जरूरत है : एक पोतों के निर्माण के लिए और दूसरा भारतीय पोतों का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए।’

अभी वैश्विक पोत निर्माण में भारत की हिस्सेदारी करीब 0.06 प्रतिशत है जबकि भारत का अपनी ढुलाई के 5 प्रतिशत पर सामुद्रिक नियंत्रण है।  भारत का लक्ष्य 2047 तक विश्व के पांच पोत निर्माताओं में से एक बनना है। 

उद्योग के हिस्सेदार इस पर भी सहमत थे कि भारत के लॉजिस्टिक्स परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव दिख रहा है। इस बदलाव को बढ़ते आधारभूत ढांचे, अधिक निजी बंदरगाहों और सरकारी बंदरगाहों की बढ़ती दक्षता के साथ सरकार की पहलों जैसे गति शक्ति और नैशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी से मदद मिल रही है।

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के चीफ इन्फॉर्मेशन ऐंड टेक्नॉलजी ऑफिसर कपिल महाजन ने कहा, ‘हम भारत के लॉजिस्टिक्स पर गतिशक्ति कार्यक्रम के साथ-साथ ई वे बिल और वस्तु व सेवा कर का प्रभाव देख रहे हैं। कंटेनर फ्रेट स्टेशनों पर आधारभूत ढांचे में सुधार का बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’  

इस क्षेत्र ने तकनीक, खासतौर पर एआई की जरूरत की बात महसूस की है।  विशेषज्ञों ने भारतीय तकनीक वाले वैश्विक लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म बनाने के महत्त्व पर जोर दिया। 

विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि लॉजिस्टिक्स स्टॉर्टअप के इकोसिस्टम को सावधानीपूर्वक विकसित करने की जरूरत है। इस बारे में महाजन ने कहा, ‘मुख्य समस्या आकार बढ़ाने की है। 

स्टॉर्ट अप को अक्सर भारत से बाहर दुबई, संयुक्त अरब अमीरात, चीन या अमेरिका तक कारोबार करना पड़ता है। लोग प्रयोग करना चाहते हैं लेकिन जब बात निवेश और बड़े अनुबंध देने की आती है तो चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं।’

उद्योग के विशेषज्ञों ने वैश्विक अनिश्चितताओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से उतार-चढ़ाव का सामना करने का अभ्यस्त रहा है लेकिन यह दीर्घावधि बदलाव के लिए तैयार होने के साथ मजबूती से खड़ा  हो रहा है।

सिंह ने जोर देकर कहा कि समुद्री क्षेत्र का पारिस्थितिकी तंत्र पूरी तरह उथल-पुथल की बजाय ‘बदले हुए परिदृश्य’ का अनुभव कर रहा है। उन्होंने इंगित किया कि शिपिंग ऐतिहासिक रूप से बदलाव को अपनाता रहा है। 

इस बीच, महाजन ने यह भी कहा कि निर्यात-आयात कारोबार में मांग का पैटर्न गड़बड़ा गया है। वैश्विक संघर्षों के कारण समुद्री जहाजों की आवाजाही बाधित हुई है। उन्होंने  कहा, ‘अभी यह एक चक्र है औ इसके बारे में पहले से ही कुछ कहना बेहद मुश्किल है।’ उन्होंने कहा कि बढ़ती लागत और देरी ने दुनियाभर में खपत के पैटर्न को अस्थिर बना दिया है।

First Published - August 21, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट