facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

कृषि क्षेत्र की वृद्धि 5 साल में सबसे कम, 2024 में 1.4 प्रतिशत की मामूली दर से बढ़ी

वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में कृषि और संबंद्ध क्षेत्र में 1.1 फीसदी की वृद्धि हुई जो अक्टूबर-दिसंबर की पिछली तिमाही के समान वृद्धि है।

Last Updated- May 31, 2024 | 9:59 PM IST
Agri stocks

कृषि और इससे संबंद्ध क्षेत्रों की गतिविधियों का सकल मूल्य वर्धन (GVA) वित्त वर्ष 2024 में 1.4 प्रतिशत की मामूली दर से बढ़ा और यह वर्ष 2018-19 के बाद से सबसे कम बढ़त है। ताजा अग्रिम अनुमानों के मुताबिक वर्ष 2023 में सामान्य से कम बारिश के चलते कई प्रमुख फसलों का उत्पादन प्रभावित हुआ।

वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में कृषि और संबंद्ध क्षेत्र में 1.1 फीसदी की वृद्धि हुई जो अक्टूबर-दिसंबर की पिछली तिमाही के समान वृद्धि है। वित्त वर्ष 2023 में कृषि क्षेत्र में स्थिर मूल्य पर 4.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जबकि इसी वित्त वर्ष में तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में 4.8 फीसदी और चौथी तिमाही में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

हालांकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि खराब मॉनसून के बावजूद 1.4 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर अच्छी है और यह कृषि क्षेत्र के दबाव से उबरने की क्षमता से भी जाहिर होता है और इससे यह भी संकेत मिलते हैं कि यह कम बारिश पर निर्भर नहीं रह गया है। फसल क्षेत्र की तुलना में यह सकारात्मक वृद्धि संबंद्ध क्षेत्रों की भी हो सकती है।

कृषि क्षेत्र के संबंद्ध क्षेत्र जैसे कि पॉल्ट्री, मवेशी पालन, मछली पालन, मांस और अंडे आदि के साथ बागवानी और वन क्षेत्र में भी पिछले कई सालों से फसल क्षेत्रों की तुलना में तेज दर की वृद्धि है।

मॉनसून की बात करें तो पिछले साल जून से सितंबर तक चार महीने में बारिश का दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 94 प्रतिशत था जिसे ‘सामान्य से कम’ के तौर पर वर्गीकृत किया जाता है। वर्ष 2018 के बाद से यह पहला सामान्य से कम मॉनसून था। दूसरे प्रतिकूल कारकों के अलावा अलनीनो में मजबूती ने भी वर्ष 2023 में सामान्य से कम बारिश में योगदान दिया।

जून में देर से मॉनसून आने के बाद लंबे समय तक बारिश नहीं हुई। इसका असर महत्वपूर्ण खरीफ फसलों पर पड़ा और इससे उत्पादन में भी कमी आई। वर्ष 2023 में देश के ज्यादातर हिस्से में मॉनसून की अवधि खत्म होने के बाद होने वाली बारिश भी बेहद कम हुई और इससे रबी की फसलें भी प्रभावित हुईं।
जलाशयों में जलस्तर कम होने से कई राज्यों में सिंचाई पर भी असर पड़ा।

इन सबका नतीजा यह हुआ कि वर्ष 2023-24 के फसल वर्ष (जुलाई से जून) में खाद्यान्न का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 6.2 फीसदी कम हुआ। दूसरे अग्रिम अनुमानों के मुताबिक तिलहन का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 11.5 फीसदी कम हुआ जबकि वर्ष 2022-23 फसल वर्ष की तुलना में दलहन की पैदावार 10 प्रतिशत कम हुई। इस वर्ष के दौरान चावल का उत्पादन वर्ष 2022-23 के फसल वर्ष की तुलना में 8.8 प्रतिशत घट गया।

First Published - May 31, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट