facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जले

MCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्माना

MCX ने शुक्रवार को कहा कि उसके तंत्र में पहले से तय मानदंड थे जो तथाकथित ‘यूनिक क्लाइंट कोड’ की संख्या को सीमित करते हैं जिसके कारण सीमा से परे बाधाएं आईं।’

Last Updated- November 01, 2025 | 10:47 AM IST
MCX
Representative Image

भारत की बाजार नियामक संस्था, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मंगलवार को चार घंटे तक ट्रेडिंग ठप रहने पर जुर्माना लगा सकती है। मामले के जानकार दो सूत्रों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, यह व्यवधान ‘क्षमता उल्लंघन’ के कारण हुआ क्योंकि एक्सचेंज उस दिन ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों की तादाद को संभालने में असमर्थ था। नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ईमेल पर सवाल का जवाब नहीं दिया।

एमसीएक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके तंत्र में पहले से तय मानदंड थे जो तथाकथित ‘यूनिक क्लाइंट कोड’ की संख्या को सीमित करते हैं जिसके कारण सीमा से परे बाधाएं आईं।’ एक्सचेंज ने कहा कि उसका ट्रेडिंग तंत्र स्थिर है। सूत्रों ने कहा कि सेबी को चिंता है कि आखिर ट्रेडिंग रोकने के कारण की पहचान करने में देरी क्यों हुई और वह एमसीएक्स को अपनी ट्रेडिंग प्रणाली की क्षमता में सुधार का निर्देश दे सकता है। सूत्र ने कहा, ‘मूल कारण क्षमता उल्लंघन था। ऐसे में कारोबार में वृद्धि के कारण यह आपदा रिकवरी वेबसाइट पर भी जारी रहा।’ एमसीएक्स ने कहा कि उसने भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।

सेबी से संपर्क करेंगे ट्रेडर्स

ट्रेडिंग रुकने के कारण कई सराफा कारोबारियों ने नुकसान की सूचना दी है। इसलिए उन्होंने नियामक के सामने मुद्दा उठाने के लिए इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) से संपर्क किया। नाम न छापने की शर्त पर आईबीजेए के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल एमसीएक्स पर ट्रेडिंग में देरी और रुकावटें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे कारोबारियों को नुकसान हो रहा है। मुंबई के एक सर्राफा डीलर ने कहा कि उन्हें कामकाज फिर से शुरू करने में देरी के कारण अधिक नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ा।

(रॉयटर्स)

First Published - November 1, 2025 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट