facebookmetapixel
ऑस्ट्रेलिया का अंडर-16 दांव: सोशल मीडिया बैन का असर दिखने में लग सकते हैं 10–15 सालआधुनिक बिजली व्यवस्था की जटिलता का समाधान सिर्फ नई मूल्य निर्धारण प्रणाली से संभवYear Ender 2025: Income Tax के लिहाज से 2025 बड़ा साल, Taxpayers के लिए कई फायदेपीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित किया, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कियाYear Ender 2025: OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया, 2000 के बाद की इन हिट और क्लासिक हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखासरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पार

MCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्माना

MCX ने शुक्रवार को कहा कि उसके तंत्र में पहले से तय मानदंड थे जो तथाकथित ‘यूनिक क्लाइंट कोड’ की संख्या को सीमित करते हैं जिसके कारण सीमा से परे बाधाएं आईं।’

Last Updated- November 01, 2025 | 10:47 AM IST
MCX
Representative Image

भारत की बाजार नियामक संस्था, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मंगलवार को चार घंटे तक ट्रेडिंग ठप रहने पर जुर्माना लगा सकती है। मामले के जानकार दो सूत्रों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, यह व्यवधान ‘क्षमता उल्लंघन’ के कारण हुआ क्योंकि एक्सचेंज उस दिन ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों की तादाद को संभालने में असमर्थ था। नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ईमेल पर सवाल का जवाब नहीं दिया।

एमसीएक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके तंत्र में पहले से तय मानदंड थे जो तथाकथित ‘यूनिक क्लाइंट कोड’ की संख्या को सीमित करते हैं जिसके कारण सीमा से परे बाधाएं आईं।’ एक्सचेंज ने कहा कि उसका ट्रेडिंग तंत्र स्थिर है। सूत्रों ने कहा कि सेबी को चिंता है कि आखिर ट्रेडिंग रोकने के कारण की पहचान करने में देरी क्यों हुई और वह एमसीएक्स को अपनी ट्रेडिंग प्रणाली की क्षमता में सुधार का निर्देश दे सकता है। सूत्र ने कहा, ‘मूल कारण क्षमता उल्लंघन था। ऐसे में कारोबार में वृद्धि के कारण यह आपदा रिकवरी वेबसाइट पर भी जारी रहा।’ एमसीएक्स ने कहा कि उसने भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।

सेबी से संपर्क करेंगे ट्रेडर्स

ट्रेडिंग रुकने के कारण कई सराफा कारोबारियों ने नुकसान की सूचना दी है। इसलिए उन्होंने नियामक के सामने मुद्दा उठाने के लिए इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) से संपर्क किया। नाम न छापने की शर्त पर आईबीजेए के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल एमसीएक्स पर ट्रेडिंग में देरी और रुकावटें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे कारोबारियों को नुकसान हो रहा है। मुंबई के एक सर्राफा डीलर ने कहा कि उन्हें कामकाज फिर से शुरू करने में देरी के कारण अधिक नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ा।

(रॉयटर्स)

First Published - November 1, 2025 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट