facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

MCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्माना

MCX ने शुक्रवार को कहा कि उसके तंत्र में पहले से तय मानदंड थे जो तथाकथित ‘यूनिक क्लाइंट कोड’ की संख्या को सीमित करते हैं जिसके कारण सीमा से परे बाधाएं आईं।’

Last Updated- November 01, 2025 | 10:47 AM IST
MCX
Representative Image

भारत की बाजार नियामक संस्था, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मंगलवार को चार घंटे तक ट्रेडिंग ठप रहने पर जुर्माना लगा सकती है। मामले के जानकार दो सूत्रों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, यह व्यवधान ‘क्षमता उल्लंघन’ के कारण हुआ क्योंकि एक्सचेंज उस दिन ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों की तादाद को संभालने में असमर्थ था। नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ईमेल पर सवाल का जवाब नहीं दिया।

एमसीएक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके तंत्र में पहले से तय मानदंड थे जो तथाकथित ‘यूनिक क्लाइंट कोड’ की संख्या को सीमित करते हैं जिसके कारण सीमा से परे बाधाएं आईं।’ एक्सचेंज ने कहा कि उसका ट्रेडिंग तंत्र स्थिर है। सूत्रों ने कहा कि सेबी को चिंता है कि आखिर ट्रेडिंग रोकने के कारण की पहचान करने में देरी क्यों हुई और वह एमसीएक्स को अपनी ट्रेडिंग प्रणाली की क्षमता में सुधार का निर्देश दे सकता है। सूत्र ने कहा, ‘मूल कारण क्षमता उल्लंघन था। ऐसे में कारोबार में वृद्धि के कारण यह आपदा रिकवरी वेबसाइट पर भी जारी रहा।’ एमसीएक्स ने कहा कि उसने भविष्य में ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।

सेबी से संपर्क करेंगे ट्रेडर्स

ट्रेडिंग रुकने के कारण कई सराफा कारोबारियों ने नुकसान की सूचना दी है। इसलिए उन्होंने नियामक के सामने मुद्दा उठाने के लिए इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) से संपर्क किया। नाम न छापने की शर्त पर आईबीजेए के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल एमसीएक्स पर ट्रेडिंग में देरी और रुकावटें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे कारोबारियों को नुकसान हो रहा है। मुंबई के एक सर्राफा डीलर ने कहा कि उन्हें कामकाज फिर से शुरू करने में देरी के कारण अधिक नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ा।

(रॉयटर्स)

First Published - November 1, 2025 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट