facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

कोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोग

कोल इंडिया विदेशों में खनिज निवेश की योजना पर आगे बढ़ रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना की परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित है।

Last Updated- November 01, 2025 | 11:27 AM IST
कोल इंडिया
Representative Image

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) कोयले से इतर अपनी विविधीकरण रणनीति के तहत विदेशों में महत्त्वपूर्ण खनिज परिसंपत्तियों में निवेश की योजना पर बढ़ रही है। कंपनी के निवर्तमान अध्यक्ष और निदेशक पीएम प्रसाद ने आज यह बात कही। उन्होंने इसे कोल इंडिया के लिए ‘गेम चेंजर’ बताया।

प्रसाद ने कंपनी के स्थापना दिवस समारोह में अपने कार्यकाल के अंतिम दिन संबोधन में कहा, ‘दुनिया भर में कई कंपनियां महत्त्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं। हम भी तलाश कर रहे हैं। हमारी टीमें अर्जेन्टीना गई हैं और उनके मंत्री भी यहां आए हैं। हमें हाल में बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) मदद करेगा।’

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास ने हाल में ऑस्ट्रेलिया योजना पर बैठक की थी। इसमें प्रसाद के साथ कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सनोज कुमार झा भी शामिल हुए थे।

निवर्तमान सीएमडी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि हमें ऑस्ट्रेलिया जाकर निवेश करना चाहिए। एक-दो खदानों की पहचान हो चुकी है और उचित जांच-पड़ताल चल रही है। ’

प्रसाद शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए और सनोज कुमार झा, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी. साईराम के औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने तक सीएमडी का कार्यभार संभालेंगे। साईराम के चयन को पिछले महीने लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने मंजूरी दी थी।

First Published - November 1, 2025 | 11:27 AM IST

संबंधित पोस्ट