facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

ICC World Cup 2023, SA v SL: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हराया, मार्कराम ने जड़ा सबसे तेज शतक

मार्कराम ने मैच के बाद कहा,‘‘वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाना शानदार अहसास है। कभी आपका बल्ला चलता है और कभी नहीं।

Last Updated- October 08, 2023 | 8:34 AM IST
Rampant South Africa crush Sri Lanka by 102 runs to make emphatic start in World Cup

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को श्रीलंका को 102 रन से हराकर ICC World Cup में अपने अभियान का शानदार आगाज किया दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक (100), रासी वान डेर डुसेन (108) और एडेन मार्कराम (106) के शतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पांच विकेट पर 428 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने 102 रन से जीत दर्ज करके अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

ICC World Cup में सबसे तेज शतक जमाना शानदार अहसास: मार्कराम

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने एक दिवसीय विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने को शानदार अहसास करार देते हुए शनिवार को कहा कि वह समझते हैं की टीम उनसे क्या अपेक्षा रखती है। मार्कराम ने केवल 49 गेंद पर शतक पूरा करके आयरलैंड के केविन ओेब्रायन के 2011 में बनाए गए 50 गेंद पर शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा।

Also Read: Magicpin क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान प्रचार ऑफर पर 100 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी

मार्कराम ने मैच के बाद कहा,‘‘वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाना शानदार अहसास है। कभी आपका बल्ला चलता है और कभी नहीं। लेकिन आज का दिन मेरे लिए शानदार रहा। मैं जानता हूं की टीम मुझसे क्या उम्मीद रखती है। हमने सकारात्मक सोच के साथ खेलना सीख लिया है।’’

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा- हम जीतना चाहते हैं

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि उनकी टीम ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया जो कि उनके लिए अच्छे संकेत हैं।

बावुमा ने कहा,‘‘हम जीतना चाहते थे और हमने ऐसा किया। बल्लेबाजी में हमने कोई गलती नहीं की और हमारी गेंदबाजी भी शानदार रही। यह अच्छा रहा कि हम टॉस हार गए। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना है और वह आगे भी रहेगी।’’

Also Read: ICC World Cup 2023, BAN vs AFG: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने हार के लिए अपने गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,‘‘मुझे उम्मीद थी कि यह बड़े स्कोर वाला मैच होगा। हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की और हम रणनीति के अनुरूप नहीं खेल पाए। आगामी मैचों में हमें इसमें सुधार करना होगा। हमें उम्मीद थी कि हम उन्हें 350 से 370 रन के स्कोर पर रोक देंगे लेकिन हमने अतिरिक्त रन दिए।’’

First Published - October 8, 2023 | 8:34 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट