facebookmetapixel
IRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरा

IPL 2024, MI vs GT: आज एक्शन में दिखेंगे, रोहित, पंड्या और गिल, जानें संभावित प्लेइंग XI और कहां, कितने बजे देखें मैच

टाइटंस पिछले दो सीज़न में फाइनल में पहुंचे हैं, लेकिन मुंबई 2020 में अपना पांचवां खिताब जीतने के बाद से क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

Last Updated- March 24, 2024 | 4:10 PM IST
MI vs GT- मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस

IPL 2024 में रविवार को दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दो सीज़न पहले, मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नई आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स में शामिल हो गए थे। उन्होंने उन्हें 2022 में जीत दिलाई और 2023 में फाइनल में पहुंचे। बहरहाल, इस सीजन में ट्रेड के बाद पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे हैं। वह सीजन में पहली बार रोहित शर्मा उनकी कप्तानी में खेलेंगे। ऐसे में रविवार को सभी की नजरें पंड्या की कप्तानी पर रहेंगी।

हार्दिक पंड्या के जाने के बाद टाइटंस को नए कप्तान की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया है। गिल ने बीते सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि, गिल के पास कप्तानी का सीमित अनुभव है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह मुंबई जैसा स्टार्स से सजी टीम को वह कैसी टक्कर देते हैं।

टाइटंस पिछले दो सीज़न में फाइनल में पहुंचे हैं, लेकिन मुंबई 2020 में अपना पांचवां खिताब जीतने के बाद से क्वालीफाई नहीं कर पाई है। 2013 के बाद से यह उनका सबसे लंबा ट्रॉफी सूखा है।

Also Read: RR vs LSG, IPL 2024: बीच मैच में स्पाइडर कैम की टूटी तार, राजस्थान रॉयल्स ने कहा, ऑन-ऑफ करके ट्राय करें!

मुंबई के नंबर 3 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु में टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं। उनके दो विदेशी तेज़ गेंदबाज़, जेसन बेहरेनडोर्फ और दिलशान मदुशंका, चोटों के कारण सीज़न से बाहर हैं। गेराल्ड कोएट्ज़ी टाइटंस के खिलाफ खेलने के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में मुंबई को अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।

GT की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), सांई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन

MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी/ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

Also Read: KKR vs SRH: आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में जड़ी फिप्टी, IPL में पूरे किए अपने 200 सिक्स

GT vs MI आमने-सामने

कुल खेले गए मैच: 4
गुजरात टाइटंस जीता: 02
मुंबई इंडियंस जीता: 02
कोई परिणाम नहीं: 00

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी , रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका, नमन धीर

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर , शाहरुख खान, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा

IPL 2024, मुंबई इंडियंस (MI) vs गुजरात टाइटंस (GT) प्लेइंग 11, लाइव टॉस का समय, लाइव स्ट्रीमिंग, प्रसारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पांचवें मैच में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी?

IPL 2024 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा।

रविवार (24 मार्च) को MI बनाम GT लाइव टॉस किस समय होगा?

IPL 2024 में MI बनाम GT का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

22 मार्च को MI बनाम GT लाइव मैच कितने बजे शुरू होगा?

लखनऊ बनाम राजस्थान लाइव मैच 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल MI बनाम GT IPL 2024 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

भारत में MI बनाम GT IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

जियो सिनेमाज भारत में MI बनाम GT IPL मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।

First Published - March 24, 2024 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट