facebookmetapixel
भारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोप

RR vs LSG, IPL 2024: बीच मैच में स्पाइडर कैम की टूटी तार, राजस्थान रॉयल्स ने कहा, ऑन-ऑफ करके ट्राय करें!

ओवर की दो गेंदें ही फेकी गई थीं कि स्पाइडर कैम की तार टूट जाने की वजह से अंपायरों को कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा।

Last Updated- March 24, 2024 | 4:10 PM IST
Spidercam- स्पाइडरकैम
Photo Credit: X users

RR vs LSG: आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में RR पहले बल्लेबाजी करने को उतरी। राजस्थान की तरफ से ओपनिंग करने के लिए जॉश बटलर और यशस्वी जायसवाल उतरे। ओवर की दो गेंदें ही फेकी गई थीं कि स्पाइडर कैम की तार टूट जाने की वजह से अंपायरों को कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में जुड़ते हुए RR के सोशल मीडिया हैंडल ने लिखा, ऑन-ऑफ करके ट्राय करें।

क्या है स्पाइडर कैम?

स्पाइडर कैम एक कैमरा सिस्टम है जो क्रिकेट मैदान के ऊपर से लटकता रहता है और मैच का यूनीक व्यू रिकॉर्ड करता है। इसका मुख्य काम दर्शकों को एक यूनीक और एक्साइटिंग अनुभव प्रदान करना है।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान सैमसन ने बताया कि इस मैच में उन्होंने रियान पराग को नंबर 4 के तौर पर टीम में शामिल किया है। वहीं, प्लेइंग इलेवन में 3 विदेशी खिलाड़ियों को ही उन्होंने शामिल किया है। 3 विदेशी खिलाड़ी हेटमायर, जॉस बटलर और ट्रेंट बोल्ट हैं।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी चोट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से चोट तो जैसे मेरी दोस्त बन गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

First Published - March 24, 2024 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट