India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने रविवार को बेंगलुरु में कहा कि भारत के मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने का उनकी टीम पर कोई असर नहीं पड़ता है और अपने घरेलू मैदानों पर वे जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं उससे मेहमान टीम के लिए दौरा काफी मुश्किल बन जाता है।
न्यूजीलैंड की टीम भारत से तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलेगी जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नहीं खेलना तय है। श्रृंखला का पहला मैच बुधवार को यहां शुरू होगा। स्टीड ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की गहराई सुनिश्चित करती है कि खिलाड़ियों की अनुपलब्धता से राष्ट्रीय टीम प्रभावित नहीं हो।
स्टीड ने बेंगलुरु में मीडिया से कहा, ‘‘अगर भारतीय टीम में किसी को चोट लगती है तो यह उन्हें अन्य टीमों की तुलना में प्रभावित नहीं करता है। क्योंकि उनके पास कोई और ऐसा ही खिलाड़ी होता है जो उसकी तरह ही कुशल होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें वे बुला सकते हैं और वे भी उतने ही कुशल हैं। उनके पास बहुत सारे टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की अनुभवी टीम है।’’
Also read: महेला जयवर्धने फिर बने मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच, मार्क बाउचर की लेंगे जगह
स्टीड ने कहा, ‘‘वे इस तरह का क्रिकेट खेलते हैं जिससे यहां आपके लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं। लेकिन यही चुनौती है जिसका हमें सामना करना है।’’ स्टीड ने खुलासा किया कि पूर्व कप्तान टिम साउदी पिछले भारत दौरों के फुटेज देखकर ट्रेनिंग कर रहे हैं। श्रृंखला से पहले साउदी के अंतिम एकादश में खेलने पर बहस चल रही है।
न्यूजीलैंड के कोच ने कहा, ‘‘टिम के साथ मेरी बातचीत हुई। वह मानते हैं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह सब कुछ कर रहे हैं जो वे कर सकते हैं।’’ साउदी ने भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ हित के लिए टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।