facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

ICC Rankings: शुभमन गिल ने खत्म की बाबर आजम की बादशाहत, बने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज

शुभमन 830 अंक के साथ वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। जबकि बाबर 824 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Last Updated- November 08, 2023 | 3:39 PM IST
Shubman Gill

Icc Odi batting rankings: भारतीय टीम के भविष्य कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill Ranking) ने बाबर आजम की 950 दिनों से चली आ रही बादशाहत को खत्म कर दिया है।

गिल आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में पहले स्थान पर आ कर दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।

वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले गिल चौथे भारतीय

गिल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में भारत के अभियान की ठोस शुरुआत के दम पर बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए। गिल वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी है।

इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के यह स्थान हासिल कर चुके है।

वर्ल्ड कप की छह पारियों में गिल के 219 रन

दाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने पिछले सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ 92 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रनों की पारी खेली थी। मौजूदा वर्ल्ड कप में छह पारियों में गिल ने कुल 219 रन बनाए हैं।

वहीं, वर्ल्ड कप में आठ पारियों में अब तक 282 रन बनाने वाले बाबर आजम आईसीसी की ताजा वनडे रेटिंग्स में छह अंक गिरकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

इसी के साथ दुनिया में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के रूप में उनका दो साल से ज्यादा समय से चलती आ रही बादशाहत समाप्त हो गयी है।

शुभमन 830 अंक के साथ पहले स्थान पर

शुभमन 830 अंक के साथ वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। जबकि बाबर 824 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में गिल का शीर्ष पर पहुंचना और पूर्व कप्तान कोहली का चौथे स्थान पर पहुंचना भारत के लिए अच्छी बात है।

गिल अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली करियर में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं, जबकि कोहली वर्ल्ड कप में अब तक 543 रनों की बदौलत तीन स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी क्विंटन डी कॉक से सिर्फ एक अंक पीछे है।

सिराज का जलवा, गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर

साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी वनडे गेंदबाजों की सूची में नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं। विश्व कप में सिराज के नाम अब तक 10 विकेट है। इसके अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा 739 अंक के साथ वनडे बल्लेबाजों की सूची में छठें स्थान पर हैं।

First Published - November 8, 2023 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट