facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

इतनी उम्मीदें मत पालो कि दिल ही टूट जाये, वर्ल्ड कप में भारत की हार पर बोले कपिल देव

भारत ने लगातार दस मैच जीते लेकिन फाइनल में हार गया । पिछले दस साल में भारत आठ आईसीसी टूर्नामेंटों में से सात में नॉकआउट में हार गया है ।

Last Updated- November 28, 2023 | 7:09 PM IST
Kapil dev

भारत को पहली बार 1983 में विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस महीने वनडे विश्व कप फाइनल (World Cup Final) में आस्ट्रेलिया के हाथों भारत की छह विकेट से हार पर कहा कि अत्यधिक हाइप से दिल टूटते हैं लिहाजा संतुलन बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशंसकों को इतना दबाव नहीं बनाना चाहिये और क्रिकेट को दूसरे खेल की तरह ही लेना चाहिये।

उन्होंने यहां कपिल देव ग्रांट थोर्नटन आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के पहले टी आफ कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ इतनी उम्मीदें मत पालिये कि दिल टूट जायें । संतुलन बनाना जरूरी है । दूसरी टीमें भी भारत विश्व कप खेलने आई थी । इतनी हाइप मत बनाइये । हमें खेल को खेल की तरह ही लेना चाहिये । जो मैच के दिन अच्छा खेलता है, उसका सम्मान करिये । हम ज्यादा ही जज्बाती हैं ।’’

भारत ने लगातार दस मैच जीते लेकिन फाइनल में हार गया । पिछले दस साल में भारत आठ आईसीसी टूर्नामेंटों में से सात में नॉकआउट में हार गया है ।

कपिल ने कहा ,‘‘आज के खिलाड़ी ही बता पायेंगे कि वे कितना दबाव महसूस करते हैं । हम सिर्फ अनुभव कर सकते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत जीतता है तो अच्छा लगता है । हमें कुछ कमियों पर ध्यान देना होगा । जीत के बाद भी कमियां रहती हैं और अहम यह है कि उन्हें दूर किया जाये ।’’

कपिल ने कहा ,‘‘ भारत ने लगातार दस मैच जीते । क्या यह काफी नहीं है । हमें दूसरी टीमों को भी देखना चाहिये । तुलना करने की जरूरत नहीं है । यह देखना चाहिये कि हमने अच्छा खेला या नहीं । हमने बहुत अच्छा खेला और बस फाइनल का दिन हमारा नहीं था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को देखिये । इंग्लैंड तो गत चैम्पियन था लेकिन सातवें स्थान पर रहा ।’’ उन्होंने फाइनल में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों को ढांढस बंधाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ प्रधानमंत्री हौसलाअफजाई नहीं करेंगे तो कौन करेगा । वह देश के नंबर एक व्यक्ति हैं और उनका समर्थन पाना अच्छा लगता है ।’’

उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा ,‘‘ यह चयनकर्ताओं का काम है और उन्हीं पर छोड़ देना चाहिये । हर बात पर टिप्पणी करना अच्छा नहीं है । वे जिम्मेदार हैं और उन्हें जो ठीक लगता है, वह करना चाहिये ।’’

First Published - November 28, 2023 | 7:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट