मजबूत परिदृश्य की उम्मीदों और भारी वॉल्यूम के बीच गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर फूड डिलिवरी दिग्गज जोमैटो के शेयर 6.4 फीसदी की बढ़त के साथ 304.50 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयर ने 299.50 रुपये पर बंद होने से पहले 24 सितंबर 2024 के अपने पिछले इंट्रा-डे के उच्चतम स्तर 298.2 रुपये को पीछे छोड़ दिया।
पिछले एक महीने में बीएसई सेंसेक्स में 2.9 फीसदी की बढ़त की तुलना में जोमैटो के शेयर ने 24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया। शेयर की कीमत में तेज उछाल ने ज़ोमैटो के बाजार पूंजीकरण को 3 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचा दिया है। गुरुवार के बंद भाव के मुताबिक जोमैटो का मूल्यांकन अब 2.89 लाख करोड़ रुपये है।
एनएसई और बीएसई पर संयुक्त रूप से 11 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद-बिक्री के साथ इसका औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम दोगुना से अधिक हो गया। जोमैटो ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि उसने जुलाई 2021 में सूचीबद्धता के बाद रकम जुटाने की अपनी पहली कवायद के तहत पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 8,500 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर से थोड़े अधिक) जुटाए हैं। कंपनी के बोर्ड ने 29 नवंबर को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी थी। 252.62 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 33.64 करोड़ इक्विटी शेयरों का निर्गम और आवंटन हुआ। मौजूदा स्तर पर यह शेयर अपने क्यूआईपी इश्यू प्राइस से 18.6 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
रकम जुटाने का उद्देश्य जोमैटो की बैलेंस शीट को मजबूत करना और इसकी विस्तार योजनाओं को आगे ले जाना है क्योंकि क्विक कॉमर्स और फूड डिलिवरी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। ब्लिंकिट के डार्क स्टोर्स और वेयरहाउस के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 2,137 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में फर्म का नकद शेष 10,800 करोड़ रुपये था। नए फंड से यह बढ़कर 19,300 करोड़ रुपये हो जाएगा।