facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

ZEE की प्रतिभूति निर्गम एवं आवंटन समिति ने निवेशकों को 23.9 करोड़ डॉलर मूल्य के FCCB के आवंटन को दी मंजूरी

सोनी कॉरपोरेशन द्वारा भारत में अपनी दो मनोरंजन इकाइयों को जील के साथ विलय करने के सौदे को समाप्त करने के बाद यह उसका पहला फंडिंग दौर है।

Last Updated- August 13, 2024 | 2:45 PM IST
Zee Q2 Results

जी एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को कहा कि कंपनी की प्रतिभूति निर्गम एवं आवंटन समिति ने निवेशकों को 23.9 करोड़ डॉलर मूल्य के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (FCCB) आवंटित करने को मंजूरी दे दी है।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, उसने रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट जॉन्स वुड फंड लिमिटेड और एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड को निजी निर्गम के आधार पर 10 वर्षों में परिपक्व होने वाले 23.9 करोड़ अमरीकी डॉलर (करीब 2,000 करोड़ रुपये) तक के एफसीसीबी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी है।

जील के निदेशक मंडल ने निवेशकों रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड, सेंट जॉन्स वुड फंड लिमिटेड और एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड से पांच प्रतिशत की ‘कूपन’ दर पर 23.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक के एफसीसीबी के जरिये धन जुटाने को 16 जुलाई को मंजूरी दे दी थी। ये एफसीसीबी किसी भी शेयर सूचकांक पर सूचीबद्ध नहीं होंगे। हालांकि, जो निवेशक अपने बॉन्ड को शेयर में बदलना चाहते हैं, उन्हें प्रति शेयर 160.20 रुपये का भुगतान करना होगा।

Also read: MSCI India इंडेक्स में बड़ा बदलाव; RVNL समेत 7 कंपनियां हुईं शामिल, बंधन बैंक बाहर

जील की योजना निजी निर्गम, योग्य संस्थागत निर्गम, तरजीही निर्गम या इनके संयोजन के जरिये एक या एक से अधिक किस्तों में धन जुटाने की है। सोनी कॉरपोरेशन द्वारा भारत में अपनी दो मनोरंजन इकाइयों को जील के साथ विलय करने के सौदे को समाप्त करने के बाद यह उसका पहला फंडिंग दौर है।

First Published - August 13, 2024 | 2:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट