facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

गोयनका पर पाबंदी के बाद Zee ने बनाई अंतरिम समिति

ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर 6 फीसदी चढ़कर 230 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से दो दिन की बढ़त 15 फीसदी पर पहुंच गई।

Last Updated- July 17, 2023 | 10:52 PM IST
Zee Entertainment

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) ने सोमवार को ऐलान किया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने अबाध रूप से कंपनी का परिचालन सुनिश्चित करने के लिए अंतरिम समिति गठित की है। इससे पहले मीडिया दिग्गज सेबी के उस आदेश पर प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) से किसी तरह का अंतरिम राहत पाने में नाकाम रहा, जिसमें सेबी ने संस्थापक सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका पर पाबंदी लगाई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, अंतरिम समिति निदेशक मंडल की निगरानी में होगी और कंपनी से संबंधित सभी दिशानिर्देश हासिल करेगी। निदेशक मंडल का भरोसा पुनीत गोयनका के नेतृत्व पर बरकरार है और वह मामले में प्रगति की निगरानी करेगा।

Also read: Zee Sony Merger: NCLT ने सुनी कर्जदाताओं की दलील, सुरक्षित रखा अपना फैसला

ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर 6 फीसदी चढ़कर 230 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से दो दिन की बढ़त 15 फीसदी पर पहुंच गई। ज़ी के बयान में इसका जिक्र नहीं है कि क्या गोयनका सेबी के निर्देशों का पालन करने के लिए कंपनी के बोर्ड व प्रबंधन में अपना पद त्याग देंगे। गोयनका ज़ी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी हैं।

पिछले हफ्ते सैट ने सेबी के आदेश के खिलाफ चंद्रा व गोयनका की अपील खारिज कर दी थी, जिसमें सेबी ने किसी भी सूचीबद्ध‍ फर्मों में अहम प्रबंधकीय पद लेने या निदेशक बनने से उन्हें रोक दिया था।

सेबी के आदेश में किसी तरह की अनियमितता नहीं पाते हुए पंचाट ने 10 जुलाई के आदेश में ज़ी के प्रवर्तकों को दो हफ्ते के भीतर बाजार नियामक के पास जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

Also read: $100 बिलियन वैल्यूएशन पार कर गया HDFC बैंक, पहुंचा दुनिया में 7वें पायदान पर

पंचाट ने सेबी को जवाब दाखिल करने के एक हफ्ते के भीतर सुनवाई की तारीख तय करने और सुनवाई का मौका देने के बाद उचित आदेश पारित करने को कहा था। हालांकि अब सेबी के अन्य पूर्णकालिक सदस्य मामले की जांच करेंगे ताकि किसी तरह का पक्षपात न हो।

ज़ी व सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के विलय पर एनसीएलटी ने 10 जुलाई को सुनवाई पूरी कर ली थी और उनके फैसले की प्रतीक्षा है। नियामक एस्सेल समूह की फर्मों में रकम की हेराफेरी के मामले में चंद्रा व गोयनका की कथित संलिप्तता की जांच कर रहा है।

First Published - July 17, 2023 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट