facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

नौकरी पाने के लिए Wipro के फ्रेशरों को देना होगा नया टेस्ट

Last Updated- April 19, 2023 | 11:16 PM IST
Wipro Q1 results

आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) फिर से सु​र्खियों में है। विप्रो में शामिल होने के बाद फ्रेशरों को नया टेस्ट देने को कहा जा रहा है, जिसमें फेल होने पर उन्हें बाहर निकाला जा सकता है।

कुछ महीने पहले भी विप्रो ने फ्रेशरों से कम वेतन (जिसके के लिए वे पात्र थे, उसकी तुलना में कम) पर शामिल होने को कहा गया था।

विप्रो ने फ्रेशरों को पूर्व में पेश 6.5 लाख रुपये सालाना के बजाय 3.5 लाख रुपये के वेतन देना अनिवार्य बना दिया था, जबकि यह वेतन श्रेणी उपलब्ध ही नहीं थी।

इन फ्रेशर को वेलोसिटी नाम से एसेसमेंट प्रोग्राम ​क्लियर करना था। अब मार्च 2023 में कंपनी से जुड़े फ्रेशर को बताया जा रहा है कि उन्हें फिर से नैसेंट इन्फॉर्मेशेन टेक्नोलॉजी इम्पलॉयीज सीनेट ( Nascent Information Technology Employees Senate-NITES ) के प्रशिक्षण से गुजरने की जरूरत होगी।

NITES के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सलूजा ने कहा, ‘मार्च 2022 में, विप्रो का अवैतनिक वेलोसिटी प्र​शिक्षण शुरू होने से पहले, कंपनी के HR विभाग ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि य​दि वे प्र​शिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करते हैं तो उन्हें कंपनी में फिर से किसी ट्रेनिंग से नहीं गुजरना पड़ेगा। हालांकि 30 मार्च, 2023 को कंपनी में शामिल होने वाले फ्रेशरों के लिए विप्रो ने अचानक अपना रुख बदल दिया और कहा कि कर्मियों को फिर से प्रशिक्षण से गुजरना होगा।’

Also read: Cognizant ने बढ़ाया तीन लाख कर्मियों का वेतन, 18 महीने में तीसरी बार कंपनी ने दी ये सौगात

ईमेल संदेश के जवाब में एक अ​धिकारी ने कहा, ‘विप्रो में हम अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ते और सफल होते देखना पसंद करते हैं। प्रोजेक्ट रेडिनेस प्रोग्राम (PRP) हमारी नियमित प्रक्रियाओं का हिस्सा है।’

First Published - April 19, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट