facebookmetapixel
Axis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?

Cognizant ने बढ़ाया तीन लाख कर्मियों का वेतन, 18 महीने में तीसरी बार कंपनी ने दी ये सौगात

Last Updated- April 19, 2023 | 11:03 PM IST
Cognizant

वै​श्विक आईटी सेवा प्रदाता कॉ​ग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्युशंस (Cognizant Technology Solutions) ने ‘मैरिट इनक्रीज’ यानी प्रदर्शन आधारित वेतन वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी द्वारा पिछले 18 महीनों में तीसरी बार यह वेतन वृद्धि दी जा रही है।

कंपनी द्वारा मंगलवार को आंतरिक तौर पर भेजे गए ईमेल के अनुसार करीब 3 लाख वै​श्विक कर्मचारी इस वेतन वृद्धि के दायरे में आएंगे। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब प्रौद्योगिकी कर्मियों के लिए वै​श्विक मांग लगातार कमजोर बनी हुई है।

कंपनी के कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा गया है, ‘इस सप्ताह, आपमें से ज्यादातर लोग (जो एसोसिएट डायरेक्टर तक के स्तर के हैं) अपने 2023 के मैरिट पे ईलैटर प्राप्त करेंगे। हमने इस तरह की वेतन वृद्धि इससे पहले 6 महीने पहले कर्मियों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद की थी। इसका मतलब है कि आप 18 महीनों में तीसरी वेतन वृद्धि देखेंगे।’

निदेशक और इससे ऊपरी स्तर के पात्र अ​धिकारियों को जनवरी में ही प्रदर्शन आधारित वेतन वृद्धि मिल चुकी है।

कॉ​ग्निजेंट के मुख्य कार्या​​धिकारी (CEO) रवि कुमार एस. द्वारा भेजे गए ईमेल में कहा गया है, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान, हमने मौजूदा समय के मुकाबले वेतन संबं​धित खर्च पर ज्यादा निवेश किया है, क्योंकि आप हमारे लिए मूल्यवान हैं, हमारे सहयोगी हैं, और कॉ​ग्निजेंट की सफलता में मददगार हैं।’

Also read: Meta Layoffs: मेटा की एक बार फिर छंटनी की तैयारी, इस बार दस हजार लोगों की जायेगी नौकरी

इसमें कहा गया है, ‘बोर्ड, कार्यकारी नेतृत्व टीम, और मैं, कॉ​ग्निजेंट को हमारे उद्योग में पसंदीदा नियोक्ता कंपनी बनने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी की सफलता में योगदान देने के लिए आपका धन्यवाद।’

First Published - April 19, 2023 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट