facebookmetapixel
Wakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसला

Spam और promotional मैसेज से WhatsApp यूजर्स हो रहे हैं परेशान, ऐसे मिल सकता है छुटकारा

Last Updated- December 11, 2022 | 1:30 PM IST

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके फोन पर Spam Call और SMS न आते हो। कितनी बार ब्लॉक करने पर भी अलग-अलग नंबर से Spam Calls और Spam Messages आते हैं। अब ये समस्या वॉट्सऐप (WhatsApp) पर भी होने लगी है। 

कई यूजर के वॉट्सऐप पर भी Spam Messages आने की शिकायत आई है। 

कुछ दिन पहले लोकलसर्किल्स (LocalCircles) के सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार,  95 प्रतिशत वॉट्सऐप यूजर्स और 100 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स को हर दिन स्पैम मैसेज आते हैं। वहीं 68 परसेंट ऐसे यूजर्स हैं जिनको हर दिन 4 या इससे अधिक प्रमोशनल मैसेज आते हैं।

बता दें कि ये सब TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के नियमों के खिलाफ है।

कई लोगों को विदेश में पढ़ाई या घर खरीदने के आकर्षक ऑफर और सस्ती दरों पर लोन के लिए प्री अप्रूवल जैसे फेक मैसेज WhatsApp पर भी आने लगे हैं। जिसके बाद उनसे पर्सनल और बैंकिग डिटेल भी मांगी जाती है।

बता दें कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हाल ही में WhatsApp के बिजनेस ऐप में बदलावों से स्पैम मैसेज की संख्या में वृद्धि हुई है।

पढ़िए TRAI की गाइडलाइन्स

ट्राई की गाइडलाइन्स के अनुसार, अगर किसी कस्टमर ने DND (डू नॉट डिस्टर्ब) के लिए रजिस्टर किया है, तो उसे अनचाही कॉल्स और SMS नहीं आने चाहिए। साथ ही DND ऑप्शन चुनने वाले कस्टमर्स को केवल  ट्रांजैक्शन के मैसेज, OTP या EMI से जुड़े मैसेज ही मिलने चाहिए।

कैसे करें DND activate

अपने नंबर पर डीएनडी (DND) एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फोन पर मैसेजिंग ऐप खोलनी होगी। फिर आपको START 0 टाइप करके 1909 पर मैसेज भेजना होगा।

आप चाहे तो अपने फोन पर भी स्पैम कॉल और मैसेजेज को भी ब्लॉक कर सकते हैं। Samsung, OnePlus और Xiaomi  समेत कई स्मार्टफोन पर भी आप स्पैम कॉल और मैसेजेज को ब्लॉक कर सकते हैं। 

अपने फोन की ऐप खोलें और स्पैम नंबर को ढूंढे। उस नंबर पर लॉन्ग टैप करें और Block Number चुनें। आप जिस नंबर को भी ब्लॉक कर देते हैं, तो  भविष्य में आपको उनसे कोई कॉल नहीं आएगी।

First Published - October 20, 2022 | 12:24 PM IST

संबंधित पोस्ट