facebookmetapixel
Kotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार

Voltas भारत में बनाएगी AC कंप्रेसर! मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 1,300 करोड़ रुपये का किया निवेश

इस साल तक Voltas कुल मिलाकर 50 लाख उपकरण बेचेगी।

Last Updated- October 23, 2023 | 10:41 AM IST
Voltas will make AC compressor in India! Investment of Rs 1,300 crore made for manufacturing

वोल्टास (Voltas)ने भारत में AC कंप्रेसर बनाने की अपनी योजना को एक बार फिर से नया जीवन दिया है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब जापान या कोरिया के एक पार्टनर के साथ मिलकर देश में एयर-कंडीशनर कंप्रेसर बनाएगी। बता दें कि इससे पहले वोल्टास के चीन के हाईली इंटरनेशनल के साथ इसके पहले के ज्वाइंट वेंचर प्रस्ताव को सरकार ने खारिज कर दिया था।

वोल्टास ने 1,300 करोड़ रुपये का किया निवेश

वोल्टास के MD और CEO प्रदीप बख्शी ने कहा कि टाटा के स्वामित्व वाली घरेलू उपकरण निर्माता ने मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिसमें कंप्रेसर, क्षमता का विस्तार और नए घरेलू उपकरणों के निर्माण जैसे घटक शामिल हैं।

उन्होंने कहा, कंप्रेसर परियोजना अभी भी जारी है और हम अन्य साझेदारियों पर विचार कर रहे हैं। कंपनी बैकवर्ड इंटीग्रेशन के अलावा नए कारखानों पर निवेश की होड़ में है। 104633514कंप्रेसर परियोजना में 350 करोड़ से अधिक का निवेश शामिल होगा।

वोल्टास AC प्रोडक्शन के लिए चेन्नई प्लांट में तुरंत 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है और अगले 4-5 वर्षों में इसमें और 500 करोड़ रुपये लगाने की योजना है। कंपनी गुजरात के वाघोडिया में कमर्शियल रेफ्रिजरेटर प्रोडक्शन स्थापित कर रही है।

Also read: Stocks to Watch today: आज ICICI Bank, Hudco, NDTV, ABFRL, Samvardhan और Paytm के शेयरों पर रखें नजर

वोल्टास शुरू करेगी सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन का निर्माण

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने साणंद प्लांट में, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन का प्रोडक्शन कर रही है और जल्द ही सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन का निर्माण शुरू करेगी। वोल्टास ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह निजी प्लेसमेंट आधार पर, सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी इस धन का उपयोग चेन्नई और गुजरात में वाघोडिया में अपने नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांटों के लिए पूंजीगत व्यय के लिए करेगी।

वोल्टास पूर्ण घरेलू उपकरण निर्माता बनने की राह पर

बख्शी ने कहा कि कंपनी सिर्फ एयर कंडीशनर और एयर कूलर से एक पूर्ण घरेलू उपकरण निर्माता में तब्दील हो रही है। इसके बदलाव के रूप में, यह वॉटर हीटर जैसे छोटे घरेलू उपकरणों और हॉब और मिक्सर-ग्राइंडर जैसे रसोई उपकरणों में उद्यम कर रहा है।

वोल्टास कंप्रेसर के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) लाभार्थी रहा है, जिसका लाभ मूल कंप्रेसर प्लांट में देरी के कारण पहले 1-2 वर्षों में नहीं मिल सकता है। कंपनी ने अप्रैल में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि इन्वर्टर एसी कंप्रेसर बनाने के लिए हाईली इंटरनेशनल के साथ उसके प्रस्तावित ज्वाइंड वेंचर समझौते को नियामक मंजूरी नहीं मिली है।

Also read: Stock Market LIVE : बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 37 अंक की तेजी

इस साल 50 लाख उपकरण बेचेगी वोल्टास

केंद्र ने 2020 में कंपनियों के लिए चीन जैसे पड़ोसी देशों से जुड़े सभी निवेश प्रस्तावों के लिए मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया। बख्शी ने कहा कि वोल्टास ने सेमी-ऑटोमेटिक वाशिंग मशीनों में लगभग 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है और ओवरऑल वाशिंग मशीन बाजार में टॉप पांच ब्रांडों में से एक है।

उन्होंने कहा कि इस साल तक वोल्टास कुल मिलाकर 50 लाख उपकरण बेचेगा। कंपनी ने आर्सेलिक ग्रुप (Arcelik Group) के साथ साझेदारी के तहत वोल्टास बेको (Voltas Beko) ब्रांड के तहत 2018 के अंत में उपकरण बाजार में कदम रखा था।

First Published - October 23, 2023 | 10:41 AM IST

संबंधित पोस्ट