वोल्टास (Voltas)ने भारत में AC कंप्रेसर बनाने की अपनी योजना को एक बार फिर से नया जीवन दिया है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब जापान या कोरिया के एक पार्टनर के साथ मिलकर देश में एयर-कंडीशनर कंप्रेसर बनाएगी। बता दें कि इससे पहले वोल्टास के चीन के हाईली इंटरनेशनल के साथ इसके पहले के ज्वाइंट वेंचर प्रस्ताव को सरकार ने खारिज कर दिया था।
वोल्टास के MD और CEO प्रदीप बख्शी ने कहा कि टाटा के स्वामित्व वाली घरेलू उपकरण निर्माता ने मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिसमें कंप्रेसर, क्षमता का विस्तार और नए घरेलू उपकरणों के निर्माण जैसे घटक शामिल हैं।
उन्होंने कहा, कंप्रेसर परियोजना अभी भी जारी है और हम अन्य साझेदारियों पर विचार कर रहे हैं। कंपनी बैकवर्ड इंटीग्रेशन के अलावा नए कारखानों पर निवेश की होड़ में है। 104633514कंप्रेसर परियोजना में 350 करोड़ से अधिक का निवेश शामिल होगा।
वोल्टास AC प्रोडक्शन के लिए चेन्नई प्लांट में तुरंत 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है और अगले 4-5 वर्षों में इसमें और 500 करोड़ रुपये लगाने की योजना है। कंपनी गुजरात के वाघोडिया में कमर्शियल रेफ्रिजरेटर प्रोडक्शन स्थापित कर रही है।
Also read: Stocks to Watch today: आज ICICI Bank, Hudco, NDTV, ABFRL, Samvardhan और Paytm के शेयरों पर रखें नजर
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने साणंद प्लांट में, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन का प्रोडक्शन कर रही है और जल्द ही सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन का निर्माण शुरू करेगी। वोल्टास ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह निजी प्लेसमेंट आधार पर, सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी इस धन का उपयोग चेन्नई और गुजरात में वाघोडिया में अपने नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांटों के लिए पूंजीगत व्यय के लिए करेगी।
बख्शी ने कहा कि कंपनी सिर्फ एयर कंडीशनर और एयर कूलर से एक पूर्ण घरेलू उपकरण निर्माता में तब्दील हो रही है। इसके बदलाव के रूप में, यह वॉटर हीटर जैसे छोटे घरेलू उपकरणों और हॉब और मिक्सर-ग्राइंडर जैसे रसोई उपकरणों में उद्यम कर रहा है।
वोल्टास कंप्रेसर के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) लाभार्थी रहा है, जिसका लाभ मूल कंप्रेसर प्लांट में देरी के कारण पहले 1-2 वर्षों में नहीं मिल सकता है। कंपनी ने अप्रैल में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि इन्वर्टर एसी कंप्रेसर बनाने के लिए हाईली इंटरनेशनल के साथ उसके प्रस्तावित ज्वाइंड वेंचर समझौते को नियामक मंजूरी नहीं मिली है।
Also read: Stock Market LIVE : बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 37 अंक की तेजी
केंद्र ने 2020 में कंपनियों के लिए चीन जैसे पड़ोसी देशों से जुड़े सभी निवेश प्रस्तावों के लिए मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया। बख्शी ने कहा कि वोल्टास ने सेमी-ऑटोमेटिक वाशिंग मशीनों में लगभग 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है और ओवरऑल वाशिंग मशीन बाजार में टॉप पांच ब्रांडों में से एक है।
उन्होंने कहा कि इस साल तक वोल्टास कुल मिलाकर 50 लाख उपकरण बेचेगा। कंपनी ने आर्सेलिक ग्रुप (Arcelik Group) के साथ साझेदारी के तहत वोल्टास बेको (Voltas Beko) ब्रांड के तहत 2018 के अंत में उपकरण बाजार में कदम रखा था।
