15:26शेयर बाजार में गिरावट जारी, Sensex 825 अंक टूटा
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 825 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 64,571.88 अंक पर बंद हुआ।वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 264.35 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 19,278 अंक पर बंद हुआ।
15:16बीते वित्त वर्ष में Flipkart का घाटा बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये हुआ
प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एकीकृत घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। व्यापार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
14:55Toyota जल्द पेश करेगी सॉलिड-स्टेट बैटरी! 1,200 किमी रेंज, 10 मिनट में होगी चार्ज
जापानी वाहन निर्माता टोयोटा (Toyota) इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए मौजूदा बैटरी के समान गति से ही सॉलिड-स्टेट बैटरी (solid-state battery) बनाने के करीब है। सफल होने पर, टोयोटा ने कहा कि सॉलिड-स्टेट बैटरियां EV की रेंज को 1,200 किमी तक दोगुना कर देंगी। चार्जिंग का समय 10 मिनट या उससे भी कम रह जाएगा।
14:48शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 19,400 के नीचे
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 416.77 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 64,980.85 अंक ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 149.55 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी फिलहाल 19,393 अंक पर है।
14:26Cello World का आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलेगा
घरेलू उत्पाद और स्टेशनरी विनिर्माता सेलो वर्ल्ड का 1,900 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 अक्टूबर को खुलेगा और एक नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 27 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
13:57Aditya Birla Fashion ने स्टाइलवर्स लाइफस्टाइल में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की
Aditya Birla Fashion and Retail की सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला डिजिटल फैशन वेंचर्स ने स्टाइलवर्स लाइफस्टाइल में 51% हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने यह डील 155 करोड़ रुपये में हुई है और इसके लिए शेयरहोल्डर एग्रीमेंट और शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट साइन हो गया है।
13:44Amber Enterprises में बड़ी गिरावट
अंबर ग्रुप (Amber Group) की अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprise) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। सितंबर तिमाही (Q2FY24) में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 5.6 करोड़ रुपये हो जाने के बाद कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब 11 फीसदी फिसलकर 2712.10 रुपये पर आ गया। फिलहाल यह 7.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 2822.35 रुपये के भाव पर है।
13:00Mamaearth की पेरेंट कंपनी ला सकती है आईपीओ
Mamaearth, द डर्मा कंपनी और बीब्लंट जैसे ब्रांडों की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer Private Limited 31 अक्टूबर को अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। ब्यूटी, बेबीकेयर और स्किनकेयर सेगमेंट में मौजूद तेजी से बढ़ती D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) फर्म 2022 की पहली यूनिकॉर्न थी। होनासा कंज्यूमर अपने आईपीओ में नए शेयरों के इश्यू और ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का लक्ष्य लगभग 10,500 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन का है।
12:03ओबेरॉय रियल्टी की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत घटी
रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी की चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत घटकर 965 करोड़ रुपये रही। कंपनी की पिछले साल समान अवधि में बिक्री बुकिंग 1,156 करोड़ रुपये थी। ओबेरॉय रियल्टी द्वारा 20 अक्टूबर को शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, जुलाई-सितंबर अवधि में 151 इकाइयों की बुकिंग हुई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 132 इकाइयों की बुकिंग हुई थी।
11:29Wagh Bakri के मालिक पराग देसाई का निधन
वाघ बकरी ब्रांड की चाय (Wagh Bakri Tea) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का एक दुर्घटना में घायल होने के एक सप्ताह बाद 22 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 49 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को देसाई मॉर्निग वॉक के लिए निकले थे, उस दौरान एक स्ट्रीट डॉग ने उन पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के चक्कर में वह फिसलकर गिर गए थे और उन्हें ब्रेन हेमरेज गो गाया था। हमले के बाद देसाई को देसाई को शेल्बी अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। 22 अक्टूबर को देसाई की मृत्यु हो गई।
10:58Vedanta CFO Sonal Shrivastava दे सकती हैं अपने पद से इस्तीफा
वेदांता लिमिटेड की तीसरी मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) Sonal Shrivastava अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, सोनल श्रीवास्तव, जो जून में कंपनी में शामिल हुईं, ने कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को पिछले महीने कंपनी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है।
10:55Voltas भारत में बनाएगी AC कंप्रेसर!
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब जापान या कोरिया के एक पार्टनर के साथ मिलकर देश में एयर-कंडीशनर कंप्रेसर बनाएगी। बता दें कि इससे पहले वोल्टास के चीन के हाईली इंटरनेशनल के साथ इसके पहले के ज्वाइंट वेंचर प्रस्ताव को सरकार ने खारिज कर दिया था। वोल्टास के MD और CEO प्रदीप बख्शी ने कहा कि टाटा के स्वामित्व वाली घरेलू उपकरण निर्माता ने मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिसमें कंप्रेसर, क्षमता का विस्तार और नए घरेलू उपकरणों के निर्माण जैसे घटक शामिल हैं।
10:48सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का; अदाणी एंटरप्राइजेज और ग्रासिम को घाटा हुआ
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त हासिल करने के बाद 213 अंक लुढ़ककर 65,183.82 पर कारोबार कर रहा है। अदाणी एंटरप्राइजेज और ग्रासिम के शेयरों में गिरावट देखी गई।
10:28रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के बाद 83.15 पर आ गया। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूत स्थिति और विदेशी कोष की सतत निकासी का असर भारतीय मुद्रा पर पड़ा।
10:07सस्ता हुआ सोना-चांदी
इस सप्ताह सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत नरमी के साथ हुई। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब गिरकर 72,600 रुपये के करीब, जबकि सोने के वायदा भाव 60,500 रुपये से करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की वायदा कीमतों में सुस्ती देखी गई।
09:27दूसरी तिमाही के बाद मुनाफावसूली के बीच पेटीएम के शेयर 2% तक गिरे
पेटीएम ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसका राजस्व 32 प्रतिशत बढ़कर 2,519 करोड़ रुपये हो गया, जबकि उसका समेकित शुद्ध घाटा एक साल पहले के 571 करोड़ रुपये से कम होकर 291 करोड़ रुपये हो गया।
09:19बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 37 अंक की बढ़त के साथ 65,434.74 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,551.60 के स्तर पर है।
09:12प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स, निफ्टी की सपाट शुरुआत
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स 24 अंक की बढ़त के साथ 65, 421 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 19,500 के स्तर पर है।
09:01इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, One97 Communications, Oil Marketing Companies, Samvardhana Motherson, YES Bank, IDBI Bank, JSW Steel, Aditya Birla Fashion and Retail, इन कंपनियों पर रहेगी बाजार की नजर।
08:59आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2FY24 के नतीजे
टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, आलोक इंडस्ट्रीज, महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया, केवल किरण क्लोदिंग, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, नई दिल्ली टेलीविजन और गणेश इकोवर्स आज दूसरी तिमाही के नतीजें जारी करेंगी।
08:55विदेशी बाजारों से संकेत
आज शेयर बाजार की नजर कंपनियों की तिमाही के नतीजों पर है। शुक्रवार को डाओ 285 अंक फिसलकर बंद हुआ था। नैस्डेक 1.5% टूटा; S&P 500 1.25% नीचे गिरा।