facebookmetapixel
Budget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछला

मारुति सुजूकी, ह्युंडै का रेल्वे से 1400 करोड़ का ये धंधा समझें

मारुति सुजूकी के अलावा ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एपीएल वास्कोर, अदाणी एनवाईके, और जोशी कोनाइक ट्रांसपोर्ट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास भी एएफटीओ लाइसेंस है।

Last Updated- January 05, 2025 | 11:24 PM IST
Railways

भारतीय रेलवे ने वाहनों की ढुलाई में वृद्धि दर्ज की है। रेलवे के जरिये वाहनों की ढुलाई साल 2014 में महज 1.5 फीसदी थी, जो बढ़कर अब 20 फीसदी से अधिक हो गई है। भारतीय रेल के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर अवधि के दौरान वाहनों की ढुलाई के लिए रेलवे द्वारा उपयोग किए जाने वाले रेक की संख्या 9 फीसदी बढ़ गई है, जिससे माल ढुलाई राजस्व भी 5 फीसदी बढ़कर 973 करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त वर्ष खत्म होने में अभी तीन महीने शेष हैं और मारुति सुजूकी, ह्युंडै मोटर इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं, जिससे वित्त वर्ष खत्म होने तक वाहनों की ढुलाई के जरिये अर्जित होने वाला राजस्व 1,400 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जो बीते वित्त वर्ष 2024 के 1,250 करोड़ रुपये के मुकाबले अधिक है। अगर हम यात्री कार बाजार की दिग्गज मारुति सुजूकी की बात करें तो कंपनी ने बीते कैलेंडर वर्ष (2024) में 20 लाख से अधिक गाड़ियों का उत्पादन किया था और रेलवे के जरिये 4,96,600 वाहनों की ढुलाई कराई। यह आंकड़ा कैलेंडर वर्ष 2023 के 4,22,300 गाड़ियों के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है।

डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के हर पक्ष को जानें, विशेषज्ञों के जरिए

इसी तरह, ह्युंडै ने भी बीते साल करीब 1,56,724 गाड़ियों की ढुलाई रेलवे के जरिये ही की, जो साल 2023 के 1,50,000 गाड़ियों से अधिक है। यह कैलेंडर वर्ष 2024 में कंपनी की कुल घरेलू थोक मात्रा का 26 फीसदी हिस्सेदारी है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर अवधि के दौरान वाहनों की ढुलाई के लिए रेलवे द्वारा मुहैया कराए गए रेक की संख्या 5,651 थी, जबकि वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि में 5,198 थी। इसके नतीजतन, रेलवे की माल ढुलाई से होने वाली आमदनी भी बढ़ी है। इससे वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल से दिसंबर में राजस्व 973 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 928 करोड़ रुपये था। अब लगभग सभी यात्री और वाणिज्यिक वाहन कंपनियां ढुलाई के लिए रेलवे पर निर्भर हैं। रेलवे के जरिये अपने वाहनों एक जगह से दूसरे जगह भेजने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा काबी नाम शामिल है।

उल्लेखनीय है कि साल 2013 में ऑटोमोबाइल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर (एएफटीओ) लाइसेंस पाने वाली पहली वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी थी। खबरों के मुताबिक, मारुति सुजूकी के अलावा ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एपीएल वास्कोर, अदाणी एनवाईके, और जोशी कोनाइक ट्रांसपोर्ट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास भी एएफटीओ लाइसेंस है।

Opening bell के पहले पढ़े ले, क्या कह रहे एक्सपर्ट Capital goods, engineering firms के Q3 रिजल्ट पर

Auto parts कंपनियों के शेयर पर पैसा लगाने से पहले ये पढ़ लें, पछताना नहीं पड़ेगा

First Published - January 5, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट