facebookmetapixel
बीमा कंपनी ICICI Lombard देने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स – जानें डिटेल्सरिलायंस कंज्यूमर ने सरकार के साथ किया ₹40,000 करोड़ का समझौता, देशभर में लगेंगी फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीHousing Sale 2025 Q3: त्योहारों से पहले सुधरी मकानों की बिक्री, तीसरी तिमाही से दूसरी से ज्यादा बिके मकानJK Cement के शेयर पर खतरा! 27 हफ्तों की तेजी टूटी – अब निवेशक क्या करें, चेक कर लें चार्टशिपबिल्डिंग सेक्टर को ₹25 हजार करोड़ का मेगा बूस्ट, ब्रोकरेज ने बताया किन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनक्या अमेरिका में पढ़ाई अब फायदे का सौदा नहीं रही?सस्ते वैल्यूएशन पर मिल रहे ये 2 PSU Bank Stock, मोतीलाल ओसवाल ने बनाया टॉप पिक; BUY की दी सलाहसरकार बनाएगी न्यूक्लियर लाइबिलिटी फंड, ₹1500 करोड़ से ज्यादा के परमाणु हादसों का मुआवजा होगा कवरअंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बोले पीएम मोदी- कर की लूट मची थी, हमने सुधार किएShare Buyback: IT कंपनियां क्यों करती हैं बायबैक? मार्केट पर क्या होता है असर, निवेशकों की टैक्स देनदारी भी समझें

कम कर्ज, ज्यादा मुनाफे से मजबूत होगी अल्ट्राटेक

Last Updated- May 02, 2023 | 9:27 PM IST
UltraTech Cement Q3 Result

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के नतीजे काफी हद तक बाजार अनुमानों के अनुरूप रहे हैं। कंपनी का समेकित राजस्व, परिचालन लाभ और शुद्ध लाभ इस अव​धि में 18,700 करोड़ रुपये, 3,300 करोड़ रुपये और 1,670 करोड़ रुपये पर रहा। ये आंकड़े सालाना आधार पर 18 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 13 प्रतिशत तक अ​धिक हैं। कंपनी के लिए बिक्री वृद्धि सालाना आधार पर 14 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 3.17 करोड़ टन पर दर्ज की गई।

रेडी मिक्स कंक्रीट और व्हाइट सीमेंट खंडों में राजस्व चौथी तिमाही के दौरान सालना आधार पर 34 प्रतिशत और 22 प्रतिशत बढ़ा, जबकि ग्रे सीमेंट के लिए आंकड़ा तिमाही आधार पर 4.6 प्रतिशत तक की तेजी के साथ सपाट बना रहा। मिश्रित प्रा​प्तियां सालाना आधार पर 3 प्रतिशत तक बढ़ीं जबकि तिमाही आधार पर इनमें 2 प्रतिशत की कमजोरी आई।

परिचालन खर्च सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़ा जबकि तिमाही आधार पर 5 प्रतशत की कमी आई। वेरिएबल और फ्रेट यानी माल ढुलाई लागत में 11 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की वृद्धि की वजह से परिचालन खर्च में इजाफा दर्ज किया गया। इस बीच, प्रति टन खर्च बढ़ने से वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में प्रति टन परिचालन मुनाफा मार्जिन (ओपीएम) में 1.7 प्रतिशत अंक की सालाना कमजोरी को बढ़ावा मिला।

वित्त वर्ष 2023 के लिए, समेकित राजस्व सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ा, क्योंकि उसे बिक्री और प्रा​प्तियों में 12 प्रतिशत तथा 8 प्रतिशत वृद्धि से मदद मिली। लेकिन ऊंचे परिचालन खर्च (सालाना आधार पर 14 प्रतिशत तक की तेजी) से परिचालन लाभ सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 10,600 करोड़ रुपये रह गया।

ओपीएम सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत घटकर 16.7 प्रतिशत और परिचालन मुनाफा (प्रति टन) सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 1,005 रुपये प्रति टन रह गया। समायोजित मुनाफा सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 5,060 करोड़ रुपये रह गया। समेकित शुद्ध कर्ज तिमाही आधार पर 7,700 करोड़ रुपये से घटकर 2,700 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से नकदी 9,070 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2022 में 9,280 करोड़ रुपये) रही। पूंजीगत खर्च 62,00 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022 में 5,600 करोड़ रुपये था।

Also Read: UltraTech Cement Q4 result: नेट प्रॉफिट 36 फीसदी घटकर 1,670 करोड़ रुपये पर पहुंचा

कंपनी प्रबंधन का कहना है कि ईंधन कीमतों में नरमी आई है, लेकिन अभी इनमें उतार-चढ़ाव बना हुआ है। औसत ईंधन लागत तिमाही आधार पर कुछ घटी है। ऊंची मांग के बावजूद सीमेंट कीमतों में ज्यादा तेजी नहीं आ सकी है और कीमतें भविष्य में ​​स्थिर रहने का अनुमान है। अल्ट्राटेक ने लागत कटौती उपायों के तहत करीब 1,280 करोड़ रुपये खर्च किए।

कंपनी प्रबंधन का मानना है कि वह करीब 4-5 प्रतिशत के साथ उद्योग की औसत वृद्धि को मात दे सकती है। वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के लिए पूंजीगत खर्च का अनुमान 6,000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने वेस्ट हीट रिकवरी (डब्ल्यूएचआर) से 43 मेगावॉट क्षमता जोड़ी है और वह वित्त वर्ष 2024 में 90 मेगावॉट डब्ल्यूएचआर क्षमता का इजाफा करेगी। कंपनी सौर और पवन ऊर्जा क्षमता भी बढ़ा रही है। क्षमता वृद्धि कार्यक्रम में, 10 लाख टन क्षमता का पहला चरण वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही तक चालू हो जाएगा और अगला चरण (2.26 करोड़ टन) वित्त वर्ष 2026 तक पूरी हो जाएगा।

First Published - May 2, 2023 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट