facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

Maruti Suzuki 2024-31 तक करेगी 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश

उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर करीब 45,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी कंपनी

Last Updated- October 09, 2023 | 9:54 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी ने वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2031 के बीच कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च की योजना बनाई है। इसमें से 45,000 करोड़ रुपये उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर लगाए जाएंगे और इसमें सालाना 20 लाख वाहन जोड़े जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2031 तक बिक्री चैनल में विस्तार, सर्विस एवं कलपुर्जों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण, निर्यात क्षमता की बेहतरी और अनुसंधान एवं विकास आदि पर करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फिलहाल मारुति की सालाना उत्पादन क्षमता 22.5 लाख वाहन है। इसमें से करीब 7.5 लाख वाहन गुजरात संयंत्र में बनते हैं। पिछले आठ साल यानी वित्त वर्ष 2016 से वित्त वर्ष 2023 के दौरान मारुति का कुल पूंजीगत खर्च करीब 27,538 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने आज अपने शेयरधारकों एवं विश्लेषकों को सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ शेयर अदला-बदली के सौदे का औचित्य समझाया। कंपनी ने गुजरात संयंत्र के अ​धिग्रहण के लिए अपनी मूल कंपनी के साथ यह सौदा किया है। वित्त वर्ष 2023 में देश में मारुति की बिक्री 16.1 लाख वाहन हो गई, जो एक साल पहले के मुकाबले 21.1 फीसदी ज्यादा रही। कुल निर्यात भी 8.8 फीसदी बढ़कर 2.6 लाख वाहन हो गया।

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन के साथ वाहनों की मांग में उछाल, सितंबर में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी : FADA

मारुति ने कहा है कि अनुसंधान एवं ​विकास और विशेष तौर पर पेट्रोल इंजन वाली कारों के विकास में मदद के लिए उसे अतिरिक्त निवेश की जरूरत होगी। कंपनी नेकहा, ‘वि​भिन्न ईंधन विकल्पों के साथ 10 से 11 नए मॉडल तैयार करने के लिए पूंजीगत खर्च की जरूरत होगी। इसके अलावा ईवी और एसयूवी के उत्पादन के लिए भी काफी पूंजीगत खर्च की दरकार होगी।’

इस साल 1 अप्रैल तक कंपनी के पास 45,000 करोड़ रुपये से अ​धिक की नकदी थी। कंपनी ने कहा कि सुजूकी मोटर गुजरात में सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन के शेयरों के लिए 12,500 करोड़ रुपये देने पर नकदी की कमी हो सकती है। गुजरात संयंत्र का परिचालन सुजूकी मोटर कॉरपोशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजूकी मोटर गुजरात करती है। सुजूकी मोटर गुजरात ने 2015 में मारुति के साथ ठेके पर गाड़ी बनाने का समझौता किया था।

First Published - October 9, 2023 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट