facebookmetapixel
Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Maruti Suzuki 2024-31 तक करेगी 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश

उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर करीब 45,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी कंपनी

Last Updated- October 09, 2023 | 9:54 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी ने वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2031 के बीच कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च की योजना बनाई है। इसमें से 45,000 करोड़ रुपये उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर लगाए जाएंगे और इसमें सालाना 20 लाख वाहन जोड़े जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2031 तक बिक्री चैनल में विस्तार, सर्विस एवं कलपुर्जों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण, निर्यात क्षमता की बेहतरी और अनुसंधान एवं विकास आदि पर करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फिलहाल मारुति की सालाना उत्पादन क्षमता 22.5 लाख वाहन है। इसमें से करीब 7.5 लाख वाहन गुजरात संयंत्र में बनते हैं। पिछले आठ साल यानी वित्त वर्ष 2016 से वित्त वर्ष 2023 के दौरान मारुति का कुल पूंजीगत खर्च करीब 27,538 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने आज अपने शेयरधारकों एवं विश्लेषकों को सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ शेयर अदला-बदली के सौदे का औचित्य समझाया। कंपनी ने गुजरात संयंत्र के अ​धिग्रहण के लिए अपनी मूल कंपनी के साथ यह सौदा किया है। वित्त वर्ष 2023 में देश में मारुति की बिक्री 16.1 लाख वाहन हो गई, जो एक साल पहले के मुकाबले 21.1 फीसदी ज्यादा रही। कुल निर्यात भी 8.8 फीसदी बढ़कर 2.6 लाख वाहन हो गया।

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन के साथ वाहनों की मांग में उछाल, सितंबर में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी : FADA

मारुति ने कहा है कि अनुसंधान एवं ​विकास और विशेष तौर पर पेट्रोल इंजन वाली कारों के विकास में मदद के लिए उसे अतिरिक्त निवेश की जरूरत होगी। कंपनी नेकहा, ‘वि​भिन्न ईंधन विकल्पों के साथ 10 से 11 नए मॉडल तैयार करने के लिए पूंजीगत खर्च की जरूरत होगी। इसके अलावा ईवी और एसयूवी के उत्पादन के लिए भी काफी पूंजीगत खर्च की दरकार होगी।’

इस साल 1 अप्रैल तक कंपनी के पास 45,000 करोड़ रुपये से अ​धिक की नकदी थी। कंपनी ने कहा कि सुजूकी मोटर गुजरात में सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन के शेयरों के लिए 12,500 करोड़ रुपये देने पर नकदी की कमी हो सकती है। गुजरात संयंत्र का परिचालन सुजूकी मोटर कॉरपोशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजूकी मोटर गुजरात करती है। सुजूकी मोटर गुजरात ने 2015 में मारुति के साथ ठेके पर गाड़ी बनाने का समझौता किया था।

First Published - October 9, 2023 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट